धर्मेंद्र के कजिन और निर्माता गुड्डू धनोआ ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट

Dharmendra's Health: रिपोर्ट के अनुसार गुड्डू ने धर्मेंद्र के घर से निकलने के बाद बातचीत करते हुए एक्टर की हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक्टर अब पहले से बहुत ठीक है और उनकी रिकवरी अच्छे से हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Dharmendra's Health: एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की सेहत को लेकर उनके परिजन उनका हेल्थ अपडेट जारी कर चुके हैं. अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा. हाल ही में बॉलीवुड निर्माता और धर्मेंद्र के कजिन गुड्डू धनोआ (Guddu Dhanoa) उनसे मिलने के लिए एक्टर के घर पहुंचे. जहां उन्होंने एक्टर की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

एक्टर की हेल्थ अपडेट

रिपोर्ट के अनुसार गुड्डू ने धर्मेंद्र के घर से निकलने के बाद बातचीत करते हुए एक्टर की हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक्टर अब पहले से बहुत ठीक है और उनकी रिकवरी अच्छे से हो रही है. उनके ट्रीटमेंट को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें, एक्टर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं लेकिन आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा. एक्टर के इलाज के लिए उनके घर पर ही सारी सुविधाएं की गई है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर की टीम भी उनके घर पर उनको देखने के लिए जा रहे हैं.

डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

अस्पताल के डॉक्टर ने भी एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया और कहा कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे. सुबह 7:30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां से वह पूरी तरीके से ठीक होकर गए हैं. उनके घर पर इलाज की सही व्यवस्था कर दी गई है. डॉक्टर ने जनता से अपील भी की है कि धर्मेंद्र और उनके परिवार की तबीयत को लेकर गलत खबरें ना फैलाएं. धर्मेंद्र के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. धर्मेंद्र के घर के बाहर उनके फैंस एक्टर की एक झलक देखने के लिए तरस रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, ऐसा हुआ क्या, जानें