Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की वजह से कानूनी पचड़ों में फंसी हुई हैं. जहां सुकेश को 200 करोड़ रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुकेश ने दावा किया था कि वह एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिश्तों में है और उन्होंने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट भेजे हैं. इसके अलावा सुकेश ने उनके जन्मदिन पर एक प्राइवेट जेट भी खरीदा था. जहां सुकेश जेल से एक्ट्रेस को खत भी लिखता था. हाल ही में जैकलीन फर्नांडीस केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
जैकलीन फर्नांडीस से जुड़ी खबर
रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने जैकलीन की याचिका को खारिज कर दिया है. जहां जैकलिन ने उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद अप्रैल के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. एक्ट्रेस जैकलिन के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया था कि उन्हें जो उपहार मिले थे, उसके बारे में एक्ट्रेस को कोई भी जानकारी नहीं थी और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रूपये मनी लांड्रिंग केस के बारे में भी कुछ नहीं पता.
जैकलीन फर्नांडीस का वर्कफ्रंट
अगर जैकलीन फर्नांडीस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पांस मिला है. फिल्म की स्टोरी भी दर्शकों को कोई खास पसंद नहीं आई. इसके अलावा जैकलीन फिर से सुकेश केस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. जहां हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई 'रामायण', लोगों ने की भविष्यवाणी