क्या दीपिका, शाहरुख के साथ आने वाली हैं नजर? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Shahrukh-Deepika: फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 'फॉल्स' लिखा है. यह खबर आने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahrukh-Deepika

Shahrukh-Deepika: बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने फिल्मी करियर में एक साथ काफी फिल्मों में काम किया है. जहां दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद ये दोनों एक्टर्स कई फिल्मों में साथ नजर आए. लेकिन कुछ दिनों से यह खबर भी सामने आ रही है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिर से फिल्म किंग (King) में रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान (Suhana Khan) की मां का किरदार निभाएंगी. यह खबर सामने आने के बाद दीपिका के फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन अब फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक ऐसा पोस्ट किया है. जिसको लेकर इस न्यूज में एक टर्निंग पॉइंट आ गया है.

डायरेक्टर ने पोस्ट किया शेयर

फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 'फॉल्स' लिखा है. यह खबर आने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. जहां कुछ लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ आनंद ने यह साफ कर दिया है कि दीपिका पादुकोण फिल्म किंग का हिस्सा नहीं हैं और वह शाहरुख खान के साथ रोमांस नहीं करेंगी. सिद्धार्थ आनंद ने यह अभी नहीं बताया है कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया है. बस लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं. डायरेक्टर का यह पोस्ट सुबह से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

लोग कर रहे हैं कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर डायरेक्टर का जो पोस्ट वायरल हुआ है. उसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि भगवान का शुक्र है, अब मैं रिलैक्स कर सकता हूं. जबकि एक और ने लिखा है कि दीपिका किंग का हिस्सा नहीं हैं, यह कंफर्म हो गया है. एक और ने लिखा है कि मुझे तो अभी तक कंफर्म नहीं लग रहा कि यह सिद्धार्थ आनंद का ही अकाउंट है या फेक है.

Advertisement

ये भी पढ़े: बॉलीवुड की वो कम बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन