एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण निभाएंगी दमदार किरदार, किया खुलासा

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म किंग का शेड्यूल खत्म करने के बाद अक्टूबर के अंत तक अल्लू अर्जुन और एटली के साथ अपनी नई एक्शन फिल्म की शूटिंग में जुड़ने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
deepika padukone

Deepika Padukone: एटली (Atlee) के अगले बड़े प्रोजेक्ट AA22xA6 का उत्साह और बढ़ गया है. क्योंकि इंडस्ट्री के सोर्सेज ने कन्फर्म किया है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक महत्वपूर्ण भूमिका हैं. एक ऐसी भूमिका जो दर्शकों पर हमेशा के लिए असर डालने के लिए तैयार है. एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका, जो परदे पर सादगी को शक्ति के साथ बैलेंस करने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती हैं. एक ऐसे किरदार में कदम रख रही हैं जिसे खतरनाक और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी बताया गया है.

एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म किंग का शेड्यूल खत्म करने के बाद अक्टूबर के अंत तक अल्लू अर्जुन और एटली के साथ अपनी नई एक्शन फिल्म की शूटिंग में जुड़ने वाली हैं. सूत्रों ने साफ कर दिया है कि उनका रोल कैमियो नहीं है, बल्कि फिल्म की कहानी के लिए बेहद अहम है. फिल्म की टीम से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि जब जून में दीपिका इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं, तभी से उनका रोल तय था और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. उनका किरदार दमदार है और कहानी के पहले और दूसरे हिस्से के लिए बहुत जरूरी भी है. यह अब साफ हो गया है कि दीपिका पादुकोण का रोल सिर्फ कैमियो या छोटा-सा हिस्सा नहीं है, बल्कि पूरी कहानी में अल्लू अर्जुन के साथ जुड़ा हुआ एक गहरा और अहम किरदार है.

पूरा फैमिली ट्री 

सोर्स ने आगे बताया कि अल्लू अर्जुन एटली की अगली फिल्म में पूरा फैमिली ट्री निभाने वाले हैं. इस फिल्म में वो दादा, पिता और दो बेटों के किरदार में नजर आएंगे. यानी एक साथ चार रोल, जो उनके करियर की पहली मल्टीपल रोल वाली फिल्म होगी. सोर्स ने आगे बताया कि हालांकि शुरुआत में एटली थोड़ा हिचकिचा रहे थे, लेकिन अल्लू अर्जुन ने खुद चारों किरदार निभाने की जिद की. जब लुक टेस्ट किया गया तो यह फिल्म के पक्ष में साबित हुआ. अब दर्शकों को एक टिकट की कीमत में अल्लू अर्जुन के चार अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो ने की 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा, 2026 में होगा प्रीमियर