Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें, उनकी इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. जहां एक्ट्रेस अपनी फिल्म की सफलता से फूले नहीं समा रही हैं. जहां दर्शकों को फिल्म की कहानी भी काफी पसंद आ रही है. बता दें, फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को कब और किस ओटीटी पर देख सकते हैं.
इस दिन होगी रिलीज
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि फिल्म डाकू महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़ तमिल भाषा में रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी नेटफ्लिक्स ने रिलीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. बता दें, एक्ट्रेस भी अपनी फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. जहां उर्वशी के फैंस भी इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
अगर उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म काबिल के आइटम सॉन्ग से मिली थी. जिसके बाद उर्वशी रौतेला काफी फिल्मों में तो नजर आईं लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी. अगर उर्वशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जहां एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी इन फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से फेमस हुईं मोनालिसा इस जगह करेंगी अपनी फिल्म की शूटिंग, जानिए कितने मिले हैं पैसे