'छोरी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नुसरत-सोहा ने सबको डराया

Chhori 2 Trailer: छोरी 2 का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां इस ट्रेलर को देखकर दर्शक काफी डर गए हैं. अगर ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक डरावने घर से होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
chhori 2

Chhori 2 Trailer: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म छोरी 2 (Chhori 2) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें, दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था. जिसके बाद फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया.  इसको देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गया. अब छोरी 2 का ट्रेलर आउट हो गया है. यह एक हॉरर फिल्म है. जिसमें नुसरत भरूचा के अलावा सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. जहां ट्रेलर में इन दोनों एक्ट्रेस का किरदार देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. आखिर इस ट्रेलर में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

ट्रेलर हुआ रिलीज

छोरी 2 का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां इस ट्रेलर को देखकर दर्शक काफी डर गए हैं. अगर ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक डरावने घर से होती है. जिसके बाद एक कुआं दिखाया जाता है. फिर वॉइस ओवर बताती है कि एक राजा था, जिसके घर में एक लड़की का जन्म हुआ था. राजा गुस्सा हो गया क्योंकि राजा लड़का चाहता था. उसके बाद एक छोटी सी बच्ची दिखाई देती है. फिर नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की ट्रेलर में एंट्री होती है. बता दें, सोहा अली खान ट्रेलर में काफी डरावनी नजर आ रही हैं. इसके बाद ट्रेलर में इतनी डरावने सींस आते हैं. जिसको देखकर दर्शक डर ही जाएंगे. सोहा अली खान का लुक दर्शकों को काफी डरा रहा है. जहां सोहा के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि एक्ट्रेस इस फिल्म में नया क्या करने जा रही हैं. इस फिल्म से सोहा काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कम बैक कर रही हैं.

Advertisement

रिलीज

यह फिल्म आने वाली 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. जहां फिल्म का ट्रेलर आने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट काफी हिट रहा था. जहां फर्स्ट पार्ट के सक्सेस होने के बाद मेकर्स अब दूसरा पार्ट लेकर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या मुंबई के थिएटर्स से हटाई गई 'सिकंदर' ? इन फिल्मों ने ली जगह

Topics mentioned in this article