वेदांग रैना-शरवरी से लेकर विक्रांत मैसी-शनाया कपूर तक: वो 6 बॉलीवुड जोड़ियां जिनका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Bollywood News: किल फेम लक्ष्या और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार रोमांटिक-कॉमेडी चाँद मेरा दिल में एक साथ नजर आएगी . फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विवेक सोनी और यह पागलपन से भरे इश्क को एक मस्त अंदाज में पेश करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood News

Bollywood News: बॉलीवुड में इन दिनों नई जोड़ियों की ताजा लहर देखने को मिल रही है, जिसने दर्शकों में उत्सुकता और रोमांच भर दिया है. न्यू-एज नजरिए के साथ-साथ पुरानी फिल्मों वाले रोमांस का तड़का इन जोड़ों के बीच साफ दिखता है. आइए नजर डालते हैं उन 6 नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियों पर जो आने वाले समय में सुर्खियां बटोरने को तैयार हैं.

लक्ष्या और अनन्या पांडे

किल फेम लक्ष्या और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार रोमांटिक-कॉमेडी चाँद मेरा दिल में एक साथ नजर आएगी . फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विवेक सोनी और यह पागलपन से भरे इश्क को एक मस्त अंदाज में पेश करती है. फिल्म का पहला पोस्टर ही इस जोड़ी की केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाता है. चाँद मेरा दिल इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर

आँखों की गुस्ताखियाँ में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर एक संगीतमय प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर और हाल ही में रिलीज हुआ गाना इस फ्री-स्पिरिटेड लव स्टोरी की एक झलक दे चुके हैं. जिसमें विशाल मिश्रा का संगीत आत्मा को छू जाता है. जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, मंसी बगला, वरुण बगला और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और मंसी बगला द्वारा लिखित व क्रिएट की गई है. फिल्म 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

वेदांग रैना और शरवरी

द आर्चीज और मुञ्जा से पहचान बनाने के बाद वेदांग और शरवरी अब इम्तियाज अली की अगली फिल्म में नजर आएंगे. यह एक पीरियड लव स्टोरी होगी, जिसमें भावनाओं की गहराई और किरदारों की नई परछाइयाँ देखने को मिलेंगी. फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन दर्शकों की उम्मीदें जरूर बढ़ चुकी हैं.

Advertisement

अभय वर्मा और राशा ठडानी

लैकी लैका में पहली बार साथ दिखेंगे अभय वर्मा और राशा ठडानी. यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और इमोशंस का दिलचस्प मेल होगी. हाल ही में जारी किए गए पोस्टर ने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है, फिल्म समर 2026 में रिलीज होगी.

आहान पांडे और अनीत पड्ढा

यशराज फिल्म्स की सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्ढा एक हाई-वोल्टेज रोमांटिक ड्रामा में साथ आ रहे हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर और संगीत पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर चुका है. सैयारा 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.

Advertisement

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया

इक्कीस में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे सिमर भाटिया के साथ. यह फिल्म परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की वीरता पर आधारित है. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह वॉर बायोपिक 1971 की भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में सेट है और इसमें देशभक्ति और इमोशनल ड्रामा का जबरदस्त मेल होगा. इन नई जोड़ियों में कुछ नए चेहरे हैं तो कुछ अनुभवी कलाकार. लेकिन एक बात तय है, इनकी केमिस्ट्री, कहानियाँ और ताज़गी स्क्रीन पर एक नया जादू बिखेरने वाली हैं. तैयार हो जाइए इन रोमांचक प्रोजेक्ट्स के लिए.

ये भी पढ़े: इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ये फिल्में और सीरीज हो रही हैं रिलीज