Dunki Movie : 12 महीनों में तीसरी बार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान की अवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने डायरेक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Shahrukh Khan In Vaishno Devi : एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बॉलीवुड करियर आजकल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. बता दें कि पिछले कई साल से शाहरुख खान एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे. इस साल रिलीज हुई उनकी दो फिल्में पठान (Pathan) और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. हाल ही में शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : विराट-अनुष्का ने ऐसे सेलिब्रेट की अपनी छठवीं एनिवर्सरी, देखिए फोटो

मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे किंग खान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान मां वैष्णो देवी मंदिर के दरबार माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं. इस परिसर में किंग खान अपनी टीम के साथ चलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैकेट पहने शाहरुख खान पुलिसकर्मी और वैष्णो देवी बोर्ड के अधिकारियों के बीच चलते दिख रहे हैं. वहीं शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement

12 महीनों में तीसरी बार पहुंचे माता के दरबार

शाहरुख खान 12 महीनों में तीसरी बार वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. बता दें इस साल की शुरुआत में पहली बार शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के रिलीज होने के कुछ समय पहले दर्शन करने के लिए यहां आए थे. जिसके बाद फिल्म जवान के रिलीज होने के कुछ समय पहले शाहरुख दोबारा माता के दर्शन करने के लिए आए. अब शाहरुख खान तीसरी बार फिल्म डंकी (Dunky) के हिट होने की मन्नत लेकर माता के दरबार आए हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी 'डंकी'

शाहरुख खान की अवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : क्रिसमस की तैयारियों में व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ा, परिणीति भी नहीं हैं पीछे