Bollywood News : राजनीति के नए खेल खेलती दिखेंगी रानी भारती, इस दिन रिलीज हो रही है सीरीज महारानी 3

Maharani Season 3 : महारानी सीजन 3 के पहले दो सीजन्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सीरीज के पिछले सीजन्स में बताया गया था कि यह यूपी की कहानी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maharani Season 3 : सीरीज महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3) का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने रिलीज किया था. जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के हाथों में हथकड़ी लगे लोगों से नमस्कार करती हुई नजर आ रही थीं. वहीं सीरीज का पहला लुक देखने के बाद दर्शकों में सीरीज के रिलीज होने की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है.

ये भी पढ़े: NDTV Interview : 'दंगे' की स्टार कास्ट हर्षवर्धन, निकिता ने बताया मूवी में क्या दंगा होने वाला है?

Advertisement

महारानी सीजन 3 में क्या होगा खास ?

महारानी सीजन 3 के पहले दो सीजन्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सीरीज के पिछले सीजन्स में बताया गया था कि यह यूपी की कहानी है. जिसमें अपने पति के घायल हो जाने के बाद हुमा यानी रानी भारती राजनीति में आती हैं. वह मुख्यमंत्री बन जाती हैं. वहीं इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए सीजन 3 आने वाला है. जिसमें रानी भारती अपनी राजनीति के नए खेल खेलती हुई नजर आने वाली हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी यह सीरीज

बता दें, सीरीज महारानी सीजन का तीसरा पार्ट 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफर्म सोनी लिव (OTT Platfarm Sony Liv) पर रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस सीरीज में अब आगे की कहानी दिखाई जाएगी.

Advertisement

यह एक्टर्स भी आएंगे नजर

सीरीज महारानी 3 में हुमा कुरैशी के अलावा विनीत कुमार (Vineet Kumar), प्रमोद पाठक (Pramod Pathak) सुशील पांडे (Sushil Pandey) सोहम शाह (Soham Shah) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. सीरीज में यह एक्टर्स राजनीति के नए दांव पेंच लड़ाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़े: Films-Web Series released on OTT: आज ओटीटी पर रिलीज होगी 10 फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट