Bollywood News : किशोर कुमार ने Big-B पर फिल्माए इस हिट गाने को पहले किया इनकार, फिर एक बार में ही रिकॉर्ड किया पूरा सॉन्ग

फिल्म डॉन (Don ) का गाना "खाइके पान बनारस वाला" की रिकॉर्डिंग के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. पहले तो किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने इस गाने को मना कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने यह गाना गया और गाना सुपरहिट हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म डॉन (Don ) का गाना "खाइके पान बनारस वाला" आज भी जब बजता है, तो लोग इस गाने पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. पहले तो किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने इस गाने को मना कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने यह गाना गया और गाना सुपरहिट हुआ.

यह भी पढ़ें :National Cinema Day: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने किया ऐलान, दर्शक आज सिर्फ 99 रुपए में देख सकते हैं फिल्में

क्या था वह किस्सा?

समीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब ''खाइके पान बनारस वाला" रिकॉर्ड हुआ था, उस वक्त मैं 17 या 18 साल का था. किशोर कुमार, अमिताभ बच्चन और मेरे पापा रिकॉर्डिंग रूम में बैठे थे. जब पापा ने किशोर जी के सामने गाने के शब्द सुनाने शुरू किए, तो वह हैरान रह गए. उन्हें उस गाने के शब्द बहुत ही अजीब लगे "भांग का रंग जमा हो चकाचक". इस लाइन को सुनते ही किशोर दा मेरे पिताजी से बोले, यह शब्द किस शहर के हैं? मैंने पहले कभी "चकाचक" शब्द नहीं सुना. यह कहते हुए पहले तो उन्होंने गाना गाने से मना कर दिया. लेकिन जब पिताजी ने किशोर दा से कहा कि शब्दों को समझने के लिए आपको बनारस (Banaras) की गलियां घूमना पड़ेगा. बहुत समझाने के बाद वह इस गाने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने पूरा गाना एक ही बार में रिकॉर्ड किया.

Advertisement

जब मन्ना डे ने किशोर दा के साथ गाने के लिए कर दिया था मना 

यह भी पढ़ें : Bollywood News : Chandu Champion का पोस्टर हुआ रिलीज, एक्शन करते हुए नजर आएंगे Kartik Aaryan

Topics mentioned in this article