Bollywood News : रावण दहन के दौरान कंगना नहीं संभाल पायीं कमान, ट्रोलर्स ने 'झांसी की रानी' पर जमकर बरसाए तीर

Dussehra 2023 : सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा "रावण का पुतला लगा हुआ था,लोग इंतजार में थे कि एक जलता हुआ तीर आयेगा और रावण दहन होगा, कमान कंगना के हाथ में थी. कंगना ने धनुष में तीर डाला और कोशिश करती रहीं कि तीर सही तरह से निशाने पर लग जाए पर ये हो ना सका, फिर रावण को कंगना पर तरस आ गया और रावण खुद ही शर्म से जल कर दहन हो गया."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Bollywood News : दशहरा (Dussehra 2023) में रावण दहन के मौके पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिल्ली में लाल किले (Red Fort) के पास प्रसिद्ध लव कुश रामलीला (Lav Kush Ramleela) में पहुंची थीं. यहां उनके हाथों से रावण दहन (Ravan Dahan) किया गया. लेकिन जब कंगना मंच पर से रावण (Ravan) पर निशाना साध रही थीं तब वे कमान (धनुष) संभाल नहीं पा रही थीं, जिससे उनका तीर फिसल कर नीचे गिर रहा था. उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स के तीर बरस रहे हैं, ट्रोलर्स 'झांसी की रानी' के खूब मजे ले रहे हैं.

ऐसे ट्रोल हुईं कंगना

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा "रियल लाइफ में तीर नहीं चला. रील लाइफ होती तो इसी तीर से हिमालय पर्वत तोड़ देती दीदी कंगना."

Advertisement
Advertisement

वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा "फिल्म अभिनेत्री #कंगना_रनावत दिल्ली के "राम लीला" पर "रावण" पर तीर नही चला पाई और बनती है "झांसी की रानी"...!!!!"  प्रशांत कुमार नामक यूजर लिखते हैं "ज़ुबान और नज़रों से से तीर चलाना बहुत आसान है." प्रदीप यादव ने लिखा है "अंटसंट मुंह चलाने में और सीधा–सीधा तीर चलाने में बहुत फर्क होता है कंगना दीदी #Dussehra" 

Advertisement
नरेन्द्र चौहान लिखते हैं कि "कंगना तीर चलाने का अभ्यास करतीं रहीं मौका देख कर रावण जान बचा कर भाग गया."

एक यूजर लिखते हैं "रावण का पुतला लगा हुआ था,लोग इंतजार में थे कि एक जलता हुआ तीर आयेगा और रावण दहन होगा, कमान कंगना के हाथ में थी. कंगना ने धनुष में तीर डाला और कोशिश करती रहीं कि तीर सही तरह से निशाने पर लग जाए पर ये हो ना सका, फिर रावण को कंगना पर तरस आ गया और रावण खुद ही शर्म से जल कर दहन हो गया."

एक ने तो उन्हें फर्जी झांसी की रानी बताते हुए लिखा "फ़र्ज़ी झाँसी की रानी कँगना ने आज ऐसे रावण पर तीर चलाया."

यह भी पढ़ें : Dussehra 2023 : लाल किले में रावण दहन करने जा रही हैं कंगना, 50 साल के इतिहास ऐसा होगा पहली बार