Merry Christmas And Hanuman Collection : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupathi) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. जहां इस फिल्म को दर्शकों का मिला- जुल रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म हनुमान (HanuMan) इस मंगलवार को रिलीज हुई. इसके बावजूद इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों फिल्मों में से किसने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें : Javed Akhtar Birthday : जब 27 रुपए लेकर आए थे मुंबई, शबाना आजमी ने खुद किया था खुलासा
'मैरी क्रिसमस' ने पांचवें दिन की इतने करोड़ की कमाई
फिल्म मैरी क्रिसमस के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने पहले दिन 2.45 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 3.45 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं तीसरे दिन की बात करें, तो फिल्म ने 3.83 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.65 करोड़ रुपए रहा. वहीं, अब फिल्म के पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मैरी क्रिसमस ने रिलीज के पांचवें दिन 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की. इस प्रकार अगर 5 दिनों की कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने लगभग 12.53 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'हनुमान'
वहीं, फिल्म हनुमान की बात करें, तो दुनिया भर में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए के आस पास की कमाई कर ली है. इसकी जानकारी खुद एक्टर तेजा सज्जा ने दी है. उन्होंने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है,"मेरा जर्सी मूमेंट किस्मत से इसमें मेरा पोज भी बिल्कुल वैसा ही है''.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'हनुमान' का दमदार कलेक्शन
अगर हनुमान के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने 5 दिनों में अब तक 65 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों से यह समझ में आता है कि फिल्म हनुमान ने मैरी क्रिसमस को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें : Huma Quershi New Series: हथकड़ी पहने हाथ जोड़ती दिख रही हैं रानी भारती, महारानी 3 का टीजर आया सामने