बॉलीवुड की वो हसीनाएं... जो पर्दे पर बनी गैंगस्टर, रोल के बाद से हुई फेमस

बॉलीवुड में अपने किरदारों को जिन्दा रखने का अपना एक अंदाज़ है और गैंगस्टर का रोल करना हर किसा एक्टर का सपना होता हैं. ये रोल ना केवल अभिनेताओं को चुनौती देते हैं बल्कि दर्शकों पर भी अपनी छाप छोड़ते हैं. यहां कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों की एक लिस्स है, जिन्होंने निडर होकर गैंगस्टरों की भूमिका निभाई और इन भूमिकाओं को यादगार बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

बॉलीवुड में अपने किरदारों को जिंदा रखने का अपना एक अंदाज़ है. फिल्मी दुनिया ऐसी होती जहां गैंगस्टर का रोल करना भी कई सारे एक्टर का सपना होता हैं. ये रोल ना केवल अभिनेताओं को चुनौती देते हैं बल्कि दर्शकों पर भी अपनी छाप छोड़ते हैं. यहां कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों की एक लिस्ट है, जिन्होंने निडर होकर गैंगस्टरों की भूमिका निभाई और इन भूमिकाओं को यादगार बना दिया है.

ऋचा चड्ढा - फुकरे: 

फुकरे में ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन की भूमिका निभा रही हैं, जो एक तेज़ बुद्धि और बोल्ड दिल्ली की गैंगस्टर है. भोली पंजाबन का उनका रोल बोल्डनेस से भरा हुआ है. उनकी ये एक यादगार भूमिका बन गई है. अफवाह यह है कि भोली पंजाबन का किरदार वास्तविक जीवन के गैंगस्टर सोनू पंजाबन से प्रेरित था. 

आलिया भट्ट - गंगूबाई काठियावाड़ी: 

आलिया भट्ट ने फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" में एक शानदार प्रदर्शन दिया, कमाठीपुरा की प्रसिद्ध माफिया रानी गंगूबाई की भूमिका निभाते हुए आलिया ने गजब की एक्टिंग की है. आलिया को इस रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. हुसैन जैदी की किताब "माफिया क्वीन" से प्रेरित यह फिल्म गंगूबाई एक पीड़िता की कहानी है. 

कृतिका कामरा - बंबई मेरी जान: 

अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर कृतिका कामरा सिरीज़ "बंबई मेरी जान" में एक मशहूर गैंगस्टर की बहन की भूमिका निभा रही हैं. वह हबीबा की भूमिका निभा रही हैं जो गैंगस्टार दारा इस्माइल की बहन है. यह सब्जेक्ट हुसैन जैदी की पुस्तक "डोंगरी टू दुबई" से लिया गया है. कृतिका को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा गया है. 

Advertisement

ईशा तलवार - सास बहू और फ्लेमिंगो: 

ईशा तलवार ने "सास बहू और फ्लेमिंगो" सिरीज़ में अपनी सास के साथ नशीली दवाओं का साम्राज्य चलाने वाली एक बहू बिजली के किरदार से दर्शकों को पागल कर दिया. इस अनोखे किरदार ने ईशा को चुनौती दी है क्योंकि बिजली न केवल ड्रग माफिया का हिस्सा है बल्कि एल.जी.बी.टी समुदाय को भी सपोर्ट करती है.

नेहा धूपिया - फंस गए रे ओबामा: 

2010 की फिल्म "फंस गए रे ओबामा" में नेहा धूपिया ने एक ऐसी भूमिका निभायी जिसने लोगों पर अच्छा खासा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने मुन्नी मैडम का किरदार निभाया जो पुरुषों के प्रति गहरी दुश्मनी रखने वाली एक खूंखार गैंगस्टर थी. इस रोल के कारण उनकी तुलना भारतीय सिनेमा के कुख्यात गब्बर सिंह से की जाने लगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अस्पताल में ही शाहरुख खान के गाने 'चलेया' पर डांस करने लगी मरीज, लोग बोले- ये है SRK का जादू...

Topics mentioned in this article