प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

PM Modi 75th Birthday: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं, जन्मदिन की शुभकामनाएं, नरेंद्र मोदी जी. टाइगर श्रॉफ ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो नरेंद्र मोदी जी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Modi 75th Birthday

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं.  इस मौके पर उनको देश भर से लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबी और स्वस्थ जीवन प्रदान करें. मनोज जोशी ने प्रधानमंत्री के कामों की तारीफ करते हुए वीडियो पोस्ट किया और लिखा है कि 2014 से अब तक भारत की दिशा और दशा बदलने वाले जननायक नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आत्मनिर्भर भारत से लेकर G20 नेतृत्व तक उनकी निष्ठा ने भारत को नई ऊंचाइयां दी हैं. उनके जन्मदिन पर मां भगवती से कामना है कि उनको लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य दे.

इन सेलिब्रिटीज ने भी दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं, जन्मदिन की शुभकामनाएं, नरेंद्र मोदी जी. टाइगर श्रॉफ ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो नरेंद्र मोदी जी. आपका यह साल शक्ति, दूरदर्शिता और सफलता से भरपूर हो. यही मेरी शुभकामनाएं हैं. आप यूं ही अपने साहस और नेतृत्व से करोड़ों दिलों को प्रेरित करते हैं.

सोनू सूद ने ये कहा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि इतिहास उन्हे याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं कि उन्हें निरंतर शक्ति और साहस प्राप्त हो, वह भारत का नेतृत्व एक परिवर्तनकारी युग में कर रहे हैं. आपकी यात्रा आपके दृष्टिकोण की तरह ही निडर बनी रहे. एक्टर रितेश देशमुख ने भी बधाई देते हुए कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वां जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उनको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे.

ये भी पढ़े: Sonali Kulkarni Exclusive: 'मैंने काजोल के साथ क्रिकेट खेला, बॉलीवुड में काफी कैट फाइट देख चुकी हूं'

Advertisement