Bollywood Actors On Street Dogs: आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजना को लेकर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस फैसले पर अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर चिंता, गुस्सा देखने को मिल रहा है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने इस मामले को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने दी अपनी राय
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी राय दे रहे हैं. करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि जब आप एक कुत्ते को उसकी गली से हटा देते हैं तो आप सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि उसकी पूरी दुनिया उससे छीन लेते हैं. वह गली उसका घर है, वह चाय वाला उसका दोस्त है. वह स्ट्रीट लाइट उनकी छत है, वह कुछ नहीं मांगते, बस उस दुनिया में जीने का हक मांगते हैं, जिसमें वह पले बड़े हैं. अगर हम उनकी रक्षा नहीं कर सकते तो हम इंसानियत तो देखा ही सकते हैं. लेकिन अफसोस हम उसमें भी असफल हो रहे हैं.
जॉन अब्राहम ने ये कहा
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इस मामले को लेकर अपनी राय प्रकट की है. उन्होंने पत्र के जरिए कहा है कि आवारा कुत्ते नहीं है बल्कि समुदाय का हिस्सा हैं. बहुत से लोगों उनसे प्यार करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि आवारा कुत्ते नहीं बल्कि समुदाय कुत्ते हैं. जिनका कई लोग सम्मान करते हैं. उन्हें खिलाते पिलाते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं. खासकर दिल्ली के लोग जो उन्हें आवारा कुत्ते नहीं बल्कि सोसाइटी का हिस्सा मानते हैं.
यह भी पढ़ें : 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिल्ली के लड़के को हुआ केरल की लड़की से प्यार
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, जानें