Bollywood News in Hindi : फिल्म इंडस्ट्री के "दबंग" स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री (Bollywood Industry) को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं. अभिनेता का निभाया हर एक किरदार दर्शकों के बीच काफी फेमस है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमा नहीं चाहते हैं कि उनके 'तेरे नाम' (Tere Naam) के 'राधे' (Radhe) कैरेक्टर को फैंस फॉलो करें. दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कई बड़े किरदार निभाए हैं. ऐसा ही एक किरदार 'तेरे नाम' का राधे भैया है. हालांकि, सलमान ने कई बार कहा है कि वह दर्शकों को फिल्म में उनके किरदार को फॉलो करने के लिए कभी मोटीवेट नहीं करते. सलमान खान ने अलग-अलग मौकों पर कहा है कि उन्होंने लोगों को "राधे भैया" के किरदार को फॉलो करने से रोका है. अभिनेता का मानना है कि राधे का व्यवहार परेशान करने वाला है. वह एक लड़की के लिए पागल हो जाता है.
"तेरे नाम में कुछ भी नहीं.. "
हाल ही में फिर से सामने आए cसभी ने मुझे यह फिल्म न करने के लिए कहा. क्या मैंने दूसरे हिस्से में कोई डायलॉग बोला? क्या मैंने दूसरे भाग में कुछ किया? जब मैंने उस फिल्म का प्रचार किया तो मैंने सभी से कहा कि इसे देखें लेकिन उस किरदार को फॉलो ना करें. "
जानिए एक्टर का वर्क फ्रंट
इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हालिया फिल्म "सिंघम अगेन" (Singham Again) में कैमियो करते नजर आए हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की डायरेक्टेड फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) , करीना कपूर (Kareena Kapoor) , अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) , अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अहम रोल में हैं.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज