मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के साथ अभिनेता भी अपनी बात रखने में किसी से पीछे नहीं हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ भोपाल आए. जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखी.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले गोविंदा
जब गोविंदा से 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हर पक्ष की अपनी-अपनी सोच होती है. हर व्यक्ति को एक विशेष मंच देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने बच्चों के साथ मनाई जन्माष्टमी, किया बचपन को याद
सनातन धर्म समुद्र की तरह है
सनातन धर्म की बात को लेकर गोविंदा ने कहा, ''सनातन धर्म समुद्र की तरह है. समुद्र कभी किसी पर रोक टोक नही लगाता, वो अपनी विशालता का प्रभाव देता है. सनातन धर्म से बड़कर कुछ भी नहीं.''
मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर बोले गोविंदा
मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर गोविंदा ने कहा, ''मध्य प्रदेश भारत का दिल है. मध्य प्रदेश के आर्टिस्ट का कोई तोड़ नहीं है. अभी तक तानसेन जैसा क्लासिकल सिंगर कोई नहीं हो पाया.''
सरकार आई तो कराएंगे IFFA अवॉर्ड्स
मध्य प्रदेश के पूर्व कानून मंत्री पी.सी शर्मा भी गोविंदा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे. शर्मा ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम IFFA अवार्ड्स कराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में गोविंदा की एक फिल्म मध्य प्रदेश में शूट होगी.
ये भी पढ़ें- इला अरुण ने NDTV के साथ की दिल की बात, कहा- जया-शबाना को फॉलो करती हूं