Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों सीरीज आश्रम 3 (Aasharm 3) के पार्ट 2 (Part 2) को लेकर चर्चाओं में हैं. बता दें, सीरीज में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया है. सीरीज में उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज के पिछले तीन सीजन्स सुपरहिट रहे. जहां बॉबी देओल के अलावा सीरीज की और बाकी कास्ट को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी देओल ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर को लेकर काफी कुछ कहा.
बॉबी देओल ने ये कहा
बॉबी देओल का फिल्मी करियर हमेशा संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने अपने शुरुआती करियर में काफी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनको काम मिलना बंद हो गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने बताया कि वह फिल्म मेकर्स के पास पहुंचकर अपना इंट्रोडक्शन देते थे और कहते थे कि मैं बॉबी देओल हूं, प्लीज मुझे काम दें. उन्होंने यह भी कहा कि अवसरों की मांग करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यह एक एक्टर की जर्नी का नॉर्मल हिस्सा है. बॉबी देओल का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया
एक्टर ने आगे कहा कि उनके करियर की शुरुआत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ गया है. शुरुआत में उनको काफी रोल्स ऑफर हुए. लेकिन जैसे-जैसे इंडस्ट्री में और एक्टर आते गए फिर उन्हें काम की तलाश करनी पड़ी. अगर बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2023 की फिल्म एनिमल (Animal) से सालों बाद कमबैक किया था. इस फिल्म की सक्सेस ने उनको सातवें आसमान पर फिर पहुंचा दिया. इन दिनों बॉबी देओल साउथ की फिल्मों में ज्यादातर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : साइंटिस्ट बाबा ने मोनालिसा के जीवन पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'इन लोगों के साथ..'