Bipasha Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) वो नाम है, जिसने अपनी मेहनत और बोल्डनेस से बॉलीवुड में एक अलग ही जगह बनाई. आज भी बिपाशा बसु की फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी खासी है. बिपाशा काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. क्योंकि वह इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु का ऐसा फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह काफी मोटी दिखाई दे रही हैं. इसके बाद काफी लोग उनको ट्रॉल कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा बसु ने फिल्म जिस्म (Jism) को लेकर ऐसी बात कही है, जो शायद ही किसी को पता हो.
जब लोगों ने बिपाशा को दी चेतावनी
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर के बारे में काफी कुछ कहा. इस बीच उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म जिस्म को लेकर भी अपने राय रखी. उन्होंने बताया कि जिस्म वह समय था, जब वह अपने करियर के टॉप पर थीं. उस समय सभी ने उनसे कहा था कि तुम ऐसी बोल्ड फिल्म मत करो. सभी ने उनको यह फिल्म करने से मना किया था और यह कहा था कि तुम एक हिंदी एक्ट्रेस की तरह लोगों के दिल में बस चुकी हो. ऐसी फिल्म करके तुम्हारी इमेज बदल जाएगी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे बस इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी तभी मैंने सोचा कि मैं आगे बढूंगी और इसे जरूर करूंगी. मेरी मैनेजर को भी लगा था कि मैं पागल हूं. यह चेतावनी मिलने के बाद मेरा यह फैसला कामयाब रहा. जो इस फिल्म को लेकर आलोचना कर रहे थे, उन सभी लोगों ने बाद में मेरी तारीफ की.
बिपाशा बसु का वर्कफ्रंट
अगर बिपाशा बसु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई सीरीज डेंजरस में नजर आई थीं. जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी दिखाई दिए थे. अब बिपाशा बसु काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. उनके चाहने वाले उनकी वापसी को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि बिपाशा बसु स्क्रीन पर कब वापसी करती हैं.
ये भी पढ़े: रवीना टंडन की बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, कहा- 'कौन राशा..'