
Bijay Anand With NDTV: बीते दिनों एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया था. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी एक्ट्रेस की मौत पर दुख व्यक्त किया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया हो. इससे पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से अपनी जान गवां बैठे. सबसे बड़ी बात उनकी लाइफस्टाइल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और योगा एक्सपर्ट बिजय आनंद (Bijay Anand) ने NDTV से बात की और इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आ रहे हार्ट अटैक को लेकर भी अपनी राय रखी.
बिजय आनंद ने ये कहा
बिजय आनंद ने फिटनेस को लेकर कहा कि आजकल जो 13-14 साल की लड़कियां हैं वो लिपस्टिक और नेल पॉलिश, मेकअप की चीजें ये सब प्रयोग कर रही हैं. मैंने सोशल मीडिया पर एक रील बनाई है, जिसमें मैंने बताया है कि इन लड़कियों का बचपन बर्बाद हो रहा है. लेकिन जिस उम्र में आपको मेकअप की जरूरत नहीं है, जब आप मेकअप कर रही हैं. इसके बाद में बहुत गंदे परिणाम आते हैं. बाद में लोग सर्जरी के लिए जाते हैं. मैं यह कह सकता हूं कि आप एक तरीके से दल-दल में फंस जाते हैं. जो नेल पॉलिश, मेकअप की चीजों में केमिकल होता है, उससे आगे चलकर कैंसर होने के भी आसार होते हैं.
क्या वैक्सिंग हैं हार्ट अटैक का जिम्मेदार ?
जब कॉविड काल चल रहा था, उस वक्त मैंने कहा था कि कॉविड एक तरीके से स्कैम है. जिसका काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट भी किया था और काफी लोगों ने मुझे ट्रोल भी किया था. मुझे लेकर कई तरीके की बातें की गई थीं. जिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया अब वही लोग मुझे सोशल मीडिया पर मैसेज करते हैं कि हमसे गलती हो गई कि हमने कोविड वैक्सीन लगवाई है. अब हम इस वैक्सीन को शरीर से बाहर कैसे निकालें. लोगों में बहुत डर बैठ चुका है. इसका ताजा-ताजा उदाहरण देख सकते हैं कि लोग खड़े-खड़े हार्ट अटैक से अपनी जान गवां रहे हैं. इसके अलावा आजकल सब्जियों में भी काफी केमिकल प्रयोग हो रहे हैं. इसका सेहत पर बहुत गंदा फर्क पड़ रहा है. कोविड वैक्सीन भी एक तरीके से बड़ा कारण है.
ये भी पढ़ें: R.S. Prasanna Exclusive: क्या 'ऑस्कर' के लिए जा रही 'सितारे जमीन पर'? डायरेक्टर का बड़ा खुलासा