Bigg Boss 17 : बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपनी मां को किया याद, कही यह बात

Bigg Boss 17 Winner : मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "यह एहसास वास्तविक था, जिस तरह से मेरी यात्रा रही है. वह पल ऐसा था कि मैं उस ट्रॉफी का वजन महसूस कर सकता था.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

Bigg Boss 17 Winner : बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का ग्रांड फिनाले बीती रात पूरा हुआ है. स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Farooqui) ने जीत का खिताब अपने नाम किया है. बता दें, उनको चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपए भी मिले. इसके साथ ही मुनावर एक ब्रांड न्यू कार भी अपने साथ ले गए हैं. शो को जीतने के बाद मुनव्वर ने पहला इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें : Fighter Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की धुआंधार कमाई, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

ट्रॉफी के लिए बहुत कीमत चुकानी पड़ी

मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "यह एहसास वास्तविक था, जिस तरह से मेरी यात्रा रही है. वह पल ऐसा था कि मैं उस ट्रॉफी का वजन महसूस कर सकता था. इस ट्रॉफी कि मुझे बहुत कीमत चुकानी पड़ी. लेकिन ट्रॉफी को घर ले जाना इतना महत्वपूर्ण नहीं था बल्कि और बहुत सी चीजें थीं.

मां को किया समर्पित

वहीं मुनव्वर ने ट्रॉफी को अपनी मां को समर्पित करते हुए एक शायरी कही,"तू साथ न मां, पर साथ तेरा साया था. कितना मशहूर रुतबा एक कमाया था, वह तोड़ने आए थे मेरा मिट्टी का महल, लेकिन बेटा मुमताज का उनका ताज छीन के आया था".

Advertisement

निजी जिंदगी को घसीटा

वहीं मुनव्वर ने आगे कहा कि,"शो में मेरी निजी जिंदगी को इस हद तक घसीटे जाने से मैं ठीक नहीं था. लेकिन चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं थीं. यह ऐसी स्थिति थी जिसका में सामना नहीं करना चाहता था. लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे गर्व नहीं है. लेकिन मुझे आगे बढ़ना है और चीजों को अब बेहतर बनाना है. मुझे इस बात की खुशी है कि यहां से मुनव्वर एक और अच्छा इंसान बनकर घर जा रहा है.

'मैं मानसिक रूप से टूट गया हूं'

मुनव्वर ने आगे कहा कि,"मैं बहुत मानसिक रूप से टूट गया हूं. एक भी दिन ऐसा नहीं था जब मैं कंबल के नीचे, बाथरूम में रोया हूं. मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा था. मानसिक रूप से भी मुझ पर असर पढ़ रहा था. लेकिन मैंने ठान लिया था कि मुझे इसका सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Filmfare Awards List: 12वीं फेल बेस्ट फिल्म, रणबीर-आलिया को मिले बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Topics mentioned in this article