Pawan Singh Latest: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को केंद्र सरकार के द्वारा वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. पवन सिंह काफी दिनों से अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां उनकी पत्नी ने उनको लेकर काफी कुछ खुलासे किए हैं. यह सुरक्षा गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो की थर्ड परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. इस रिपोर्ट में पवन सिंह की जान को खतरा बताया जा रहा है. इसलिए केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाया है. पवन सिंह का नाम उन चेहरों में शामिल हो गया है, जिनको वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.
इस सुरक्षा में क्या है खास?
वाई प्लस सुरक्षा का मतलब है कि पवन सिंह के साथ 24 घंटे हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे. इस सुरक्षा घेरे में कुल 11 से 12 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिनमें केंद्रीय बलों के कमान, निजी सुरक्षा अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी होते हैं. यह सुरक्षाकर्मी हर वक्त पवन सिंह के आसपास मौजूद रहेंगे. चाहे वह घर पर हो या कहीं कार्यक्रम में हो या किसी यात्रा में हो. इस सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य पवन सिंह की जान को बचाना है. यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब पवन सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके राजनीतिक करियर को लेकर भी चर्चा हो रही है.
भाजपा नेताओं से की मुलाकात
रिपोर्ट के अनुसार पवन सिंह ने दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष भाजपा नड्डा का नाम शामिल है. इसके बाद उन्होंने 5 अक्टूबर को एक बार फिर भाजपा की सदस्यता ली. यह भी माना जा रहा है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से मैदान में उतर सकते हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में वह लखनऊ स्थित उनके फ्लैट पर पहुंच गईं और सोशल मीडिया के जरिए लाइव होकर कहा कि वह मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या की सोच रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली: द एपिक' का रनटाइम आया सामने, 'पुष्पा 2' से भी है छोटा