Bollywood News : अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी, रोहित शेट्‌टी ने लिखा 'शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही!'

जय देवगन के इस लुक को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा 'शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही! हर किसी का पसंदीदा पुलिसवाला, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ajay Devgn Singham Again First Look Out : बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक्शन सीन के मास्टर्स माने जाते हैं. रोहित जल्द ही अपनी फेमस कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम (Singham) फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट ‘सिंघम अगेन' (Singham Again) लेकर दर्शकों के बीच जल्द ही आने वाले हैं. मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन' से अब तक कई स्टार्स के लुक से से पर्दा उठ चुका है. जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लुक पहले ही फैंस के बीच आ चुके हैं. वहीं अब मेकर्स ने असली सिंघम यानी कि 'बाजीराव सिंघम' कहलाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgan) की पहली झलक शेयर की है.

बाजीराव सिंघम का लुक देख फैंस हुए दीवाने

सिंघम फ्रेंचाइजी के फैंस फिल्म के असली सिंघम के फर्स्ट लुक का इंतज़ार कर रहे थे. अब फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्‌टी (Rohit Shetty) ने फैंस के इंतज़ार को खत्म करते हुए, अजय देवगन (Ajay Devgan) का धांसू लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दिया है. इस लुक को देख कर सभी फैंस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

Advertisement

Advertisement

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें अजय देवगन काफी गुस्से में शेर की तरह दहाड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पिक्चर के साइड में शेर का चेहरा भी दिख रहा है, जिसकी वजह से अजय का लुक काफी खतरनाक लग रहा है. अजय देवगन के इस लुक को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन में ख़ास अंदाज़ में लिखा 'शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही! हर किसी का पसंदीदा पुलिसवाला, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है' अजय के फैंस अपने दहाड़ते हुए सिंघम की मूवी का जल्द रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Advertisement

कब रिलीज़ होगी मूवी?

अजय देवगन स्टारर मूवी 'सिंघम अगेन' साल 2024 में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी. फिलहाल इस मूवी की शूटिंग चल रही है. 

ये भी पढ़े : किस दिन 'Animal' का ट्रेलर होगा रिलीज़? इस सेलिब्रिटी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी