Ayodhya Ram Mandir : AI का कमाल, लता मंगेशकर की आवाज में सुनिए 'राम आएंगे'

Lata Mangeshkar Voice Ram Aayenge : राम भजन राम आएंगे (Ram Aayenge) को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्वर्गीय सिंगर लता मंगेशकर की आवाज दी गई. जब से उनका यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Lata Mangeshkar Voice Ram Aayenge : अयोध्या (Ayodhya) में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इस दिन का भारत वासियों को काफी बेसब्री से इंतजार था. वहीं इस समारोह में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शिरकत करने के लिए पहुंचे. हाल ही में स्वर्गीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से जुड़ी एक खबर सामने आयी है. वह खबर है क्या हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: अमिताभ, कैटरीना, विक्की व कंगना जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज पहुंचे अयोध्या, पारंपरिक वेशभूषा में आए नजर

Advertisement

एआई की मदद से गाने को लता मंगेशकर की आवाज दी गई

राम भजन राम आएंगे (Ram Aayenge) को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्वर्गीय सिंगर लता मंगेशकर की आवाज दी गई. जब से उनका यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग मंत्रमुग्ध हो गए और यह भजन सुनकर काफी भावुक भी हो गए.

Advertisement
Advertisement

'स्‍वाति मिश्रा' ने गाया है भजन

वैसे यह भजन राम आएंगे को भजन गायक स्‍वाति मिश्रा (Swati Mishra) ने अपनी आवाज दी है. जब से इनका यह भजन लोगों के बीच में आया है. यह भजन घर-घर में सुना जा रहा है और इस भजन को दूसरे गायक भी अपनी आवाज में गा रहे हैं.

यूजर ऐसे कर रहे हैं कमेंट

यह महज 48 सेकंड की क्लिप को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं यूजर्स अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,"यह इतना प्यारा है कि इसे घंटों सुनता ही रहूं". वही दूसरे यूज़र ने लिखा है,"सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है. असली वाला तो मैंने कभी पूरा नहीं सुना पर इसे पूरा सुना". वहीं एक और यूजर ने लिखा है,"इस भजन को गाने वाले प्रेमभूषण जी की आवाज में यह गाना सबसे अच्छा लगता है".

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : मधुर भंडारकर ने एरोप्लेन के अंदर का वीडियो किया शेयर, प्लेन में राम भजन करते नजर आए लोग