
Athiya Shetty Post: एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अक्सर अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल (K L Rahul) के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में केएल राहुल का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के मैच हारने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) केएल राहुल से बात करते हुए नजर आते हैं.
वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि वे केएल राहुल पर काफी भड़क रहे हैं. यह वीडियो सोशल पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर क्रिकेटर के फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं अथिया शेट्टी ने भी अभी तक इस पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब आथिया ने एक पोस्ट शेयर किया है. आखिर इस पोस्ट में है क्या हम आपको बताते हैं.
आथिया ने पोस्ट किया शेयर
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें तूफान के बाद मुंबई में हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था और साफ मौसम की उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "तूफान के बाद की शांति". आथिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट केएल राहुल के लिए शेयर किया है. बता दें, 13 मई को मुंबई में आंधी तूफान आया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं इस पोस्ट को केएल राहुल के वायरल वीडियो से कनेक्ट बताया जा रहा है.

Photo Credit: taken from instagram story
2023 में हुई थी शादी
बता दें, इस कपल की शादी साल 2023 में हुई थी. 5 साल डेट करने के बाद आथिया और केएल राहुल ने शादी की थी. यह शादी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले फार्म हाउस पर हुई थी. जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ खास मित्र ही शामिल हुए थे. अगर अथिया शेट्टी की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor) में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद आथिया ने बॉलीवुड से दूरी बना ली.
ये भी पढ़े: Birthday Special: बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस जिसको लोग समझते थे विदेशी, सलमान खान के साथ किया था डेब्यू