Ashutosh Rana With NDTV: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) वो नाम है. जिन्होंने मध्य प्रदेश से बाहर निकल कर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. आशुतोष राणा आज के समय में वो एक्टर हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत और दम से बॉलीवुड में एक अलग स्थान प्राप्त किया है. जिनको हर कोई फॉलो करता है. इन दिनों आशुतोष राणा अपनी आने वाली फिल्म मेरा घर (Mera Ghar) की शूटिंग के लिए भोपाल आए हैं. इस बीच उन्होंने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
'अपने लोगों के बीच में शूट करना'
आशुतोष राणा ने कहा कि जब मैं मध्य प्रदेश में कहीं भी अपने लोगों के बीच में शूट करता हूं तो मुझे काफी आनंद आता है. कभी-कभी मन होता है कि आप काम रोक दें और लोगों से मिलें. लेकिन जब काम रुक जाता है तब लगता है कि चलो काम शुरू करें. लेकिन आनंद बहुत होता है. सबसे बड़ा आनंद इस बात का होता है कि आप अपना काम अपने लोगों के बीच में कर रहे हैं और दिखा रहे हैं. उस काम की तारीफ अपने लोग ही कर रहे हैं.
'मेरा घर' में ये होगा खास
आशुतोष राणा ने आगे कहा कि मैं फिल्म मेरा घर शूट कर रहा हूं. इसमें आपको कुछ अलग ही देखने के लिए मिलेगा. क्योंकि हर कोई एक्टर यही कहता है. इस फिल्म को देखने के बाद आप निर्णय करना. लेकिन इस बात का फैसला दर्शक करेंगे. हां लेकिन मैं अब इतना कह सकता हूं कि मेरी पिछली फिल्में जैसे दुश्मन, शबनम मौसी, बादल इन फिल्में में मैंने अलग-अलग तरीके के किरदार निभाए हैं. इस फिल्म में भी आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा. अगर आशुतोष राणा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म छावा में नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: 'दबंग 4' को लेकर Arbaaz Khan ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी रिलीज