Ashish Pendse Exclusive: 'आमिर खान ने हमको पार्टी दी', कहा- 'जल्द खंडवा आऊंगा.. '

Ashish Pendse With NDTV: आशीष ने कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले मेरे घर के सामने मंदिर है. मैंने वहां जाकर मन्नत मांगी थी कि हमारी फिल्म हिट हो जाए और फिल्म हिट हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashish Pendse With NDTV

Ashish Pendse With NDTV: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वैसे तो फिल्म में काफी स्पेशल बच्चे नजर आए हैं. लेकिन उन स्पेशल बच्चों में एक खंडवा का बच्चा भी है, जिसका नाम आशीष पेंडसे (Ashish Pendse) है. बता दें, आशीष ने फिल्म में सुनील का किरदार निभाया है. हाल ही में आशीष ने NDTV से बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

 'मैंने ईश्वर से मन्नत मांगी थी'

आशीष ने कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले मेरे घर के सामने मंदिर है. मैंने वहां जाकर मन्नत मांगी थी कि हमारी फिल्म हिट हो जाए और फिल्म हिट हो गई. जब मैं मुंबई से खंडवा आया था, तब यहां लोग मेरे साथ फोटो ले रहे थे. मेरे साथ सेल्फी ले रहे, ऐसा मेरे साथ एक-दो दिन तक हुआ था. जब सुनील के पिता आनंद पेंडसे से पूछा गया कि यह फिल्म सुनील को कैसे मिली? इसका जवाब उन्होंने दिया कि इस बात की शुरुआत व्हाट्सएप मैसेज से हुई थी. उसमें फिल्म की कास्टिंग के बारे में जिक्र था. शुरुआत में, मैं काफी डरा हुआ था. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि जो मेरे पास मैसेज आया था, वह फेक नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर आशीष के परफॉर्मेंस देखे हुए थे. आशीष को भी एक्टिंग में काफी इंटरेस्ट है. इसलिए वह कोशिश करता रहता है.

Advertisement

'आमिर खान ने पार्टी दी'

आशीष ने कहा कि जिन्होंने मेरे साथ काम किया है. मैं उनको बहुत मिस कर रहा हूं. इसके अलावा हमको आमिर खान ने भी पार्टी दी थी. पार्टी में हमने पास्ता, पिज्जा और काफी चीजें खाईं. जब मैं मुंबई से खंडवा आ रहा था, तब मैंने आमिर खान से बात की. मैंने उनसे कहा कि मैं खंडवा जा रहा हूं, मुझे आपकी बहुत याद आएगी. आमिर खान ने मुझसे कहा कि मैं भी खंडवा आऊंगा. क्योंकि हमारी किशोर दा के ऊपर जो बायोपिक है, उसकी शूटिंग होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Preeti Jhangiani Exclusive: 'उदयपुर फाइल्स किसी धर्म या जाति को लेकर नहीं, न्याय मिलने को लेकर है..'

Advertisement
Topics mentioned in this article