Arjun Rampal: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी धुरंधर (Dhurandhar) की पावर-पैक्ड स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और एक बार फिर अपने हटके लुक से सबका ध्यान खींच लिया है. फिल्म धुरंधर में अर्जुन रामपाल गोल्डन दांत, विंटेज मेटैलिक शेड्स, घनी ग्रे दाढ़ी और कच्चे रॉ एक्सप्रेशन्स के साथ अर्जुन पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने किसी एक ढांचे में फिट होने से इनकार कर दिया है. उनके अंदर वही करिश्मा, वही आत्मविश्वास और वही अनकन्वेंशनल अपील दिख रही है, जो उन्हें इंडस्ट्री के सबसे सशक्त अभिनेताओं में से एक बनाती है.
रणवीर सिंह के तीखे और जबरदस्त लुक को लेकर अर्जुन ने कहा
रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन ने कहा कि रणवीर इस बार अपने टॉप फॉर्म में हैं. आपने उन्हें ऐसे अवतार में पहले कभी नहीं देखा होगा. तैयार हो जाइए. हालांकि धुरंधर के फर्स्ट लुक में कहानी से ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अर्जुन रामपाल की मौजूदगी ने फिल्म की मिस्ट्री और बढ़ा दी है. रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे सितारों के साथ यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर के रूप में पेश की जा रही है.
सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी ?
जियो स्टूडियोज के प्रस्तुतीकरण में बनी यह फिल्म बी62 स्टूडियोज का प्रोडक्शन है, जिसे आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक) ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। फिल्म की सह-निर्माता हैं ज्योति देशपांडे और लोकेश धर. अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 5 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है. अर्जुन रामपाल पहले भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं, जिसमें हाल ही रिलीज हुई सीरीज राणा नायडू 2 में भी नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा वह फिल्म ओम शांति ओम जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं. अब इस फिल्म में अर्जुन रामपाल क्या नया करने वाले हैं, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: फिर आ रही है तुलसी वीरानी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज