अनुराग कश्यप की 'निशानची' का सबसे हटके गाना ‘फिलम देखो’ हुआ रिलीज

Nishaanchi: कंपोजर अनुराग सैकिया ने कहा कि हर गाने को अपनी अलग पहचान देनी थी और साथ ही अनुराग कश्यप की सोच के साथ भी मेल खाना था. ‘फिलम देखो’ के साथ हमने ऐसा गाना बनाने की कोशिश की जो सिर्फ एक ट्रैक न लगे बल्कि फिल्म का एंथम बने जो सिनेमैटिक, हटके और यादगार बन जाने वाला हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nishaanchi

Nishaanchi: फिल्म निशानची (Nishaanchi) का एक नया गाना 'फिलम देखो' को रिलीज कर दिया है. इस मजेदार गाने को अनुराग सैकिया ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल शश्वत द्विवेदी ने लिखे और मधुबंती बागची ने अपनी आवाज से सजाया है. इस म्यूजिक वीडियो में अनुराग कश्यप की अनोखी फिल्मी दुनिया की झलक देखने मिलती है. बोल्ड, बिंदास और पूरी तरह धमाकेदार ‘फिलम देखो' सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि ये निशानची की धड़कन है. इसका म्यूजिक वीडियो अब रिलीज हो चुका है, जिसमें जोरदार विज़ुअल्स और बेहतरीन कोरियोग्राफी से भरपूर है, जो फिल्म की जोश से भरी एनर्जी को दिखाता है.

कंपोजर अनुराग सैकिया ने ये कहा

कंपोजर अनुराग सैकिया ने कहा कि हर गाने को अपनी अलग पहचान देनी थी और साथ ही अनुराग कश्यप की सोच के साथ भी मेल खाना था. ‘फिलम देखो' के साथ हमने ऐसा गाना बनाने की कोशिश की जो सिर्फ एक ट्रैक न लगे बल्कि फिल्म का एंथम बने जो सिनेमैटिक, हटके और यादगार बन जाने वाला हो.यह हमारे लिए एक तरह से मैसेज था कि सारे रूल्स को किनारे रखो और इस सिनेमा की दुनिया में कूद पड़ो.

दो भाइयों की उलझी हुई कहानी 

अगर फिल्म की बात करें तो इसमें दो भाइयों की कहानी बताई जाएगी. वहीं दोनों की जिंदगी पूरी तरीके से उलझी हुई और दोनों अपना अलग-अलग रास्ता चुनते हैं. जिसका फैसला उनकी किस्मत करती है. बता दें, फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. जिसमें आपको एक देसी फ्लेवर नजर आने वाला है. अनुराग कश्यप हमेशा से ही ऐसी फिल्मों पर काम करते हैं, जिसमें आपको एक्शन और सस्पेंस दिखाई देता है. इस फिल्म में भी अनुराग कश्यप का वही अंदाज दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- Exclusive: अगर भारत में सोशल मीडिया बैन हुआ तो क्या करेंगी शीबा आकाशदीप? जानें

ये भी पढ़ें- मुश्किल में अक्षय-अरशद की Jolly LLB 3? भाई वकील है गाने के खिलाफ HC में याचिका, फिल्म निर्माता बनेंगे पक्षकार

Advertisement