विज्ञापन

Exclusive: अगर भारत में सोशल मीडिया बैन हुआ तो क्या करेंगी शीबा आकाशदीप? जानें

Sheeba Akashdeep With NDTV: एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म में मेरी एंट्री काफी अच्छी है, मेरा किरदार भी काफी अच्छा है. मैंने फिल्म में डबल किरदार निभाया है.

Exclusive: अगर भारत में सोशल मीडिया बैन हुआ तो क्या करेंगी शीबा आकाशदीप? जानें
Sheeba Akashdeep With NDTV

Sheeba Akashdeep With NDTV:  बॉलीवुड फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu), संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड किरदार में नजर आए हैं. इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप (Sheeba Akashdeep) भी अहम किरदार में नजर आई हैं. हाल ही में शीबा ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस को लेकर काफी कुछ कहा.

फिल्म के बारे में ये कहा

एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म में मेरी एंट्री काफी अच्छी है, मेरा किरदार भी काफी अच्छा है. मैंने फिल्म में डबल किरदार निभाया है. फिल्म को रिस्पांस भी काफी अच्छा मिल रहा है. ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी हो रही है. अगर आप फिल्म में मेरे किरदार को देखेंगे तो मैं पूरी तरीके से नेगेटिव किरदार में नहीं हूं. मेरे किरदार को नेगेटिव टैग नहीं दे सकते.

हरनाज कौर के बारे में ये कहा

शीबा ने हरनाज कौर के बारे में कहा कि हरनाज बहुत अच्छी लड़की है. हम दोनों पंजाबी हैं, हम दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. हम सुबह सेट पर मिलते थे और हमने काफी अच्छे तरीके से काम किया.  शीबा ने आगे कहा कि अगर मैं बॉन्डिंग की बात करूं तो कोई नया एक्टर हो या पुराना एक्टर हो, मेरी सभी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग रहती है.

क्या फिल्मों के लिए होता है ऑडिशन ?

जब शीबा से पूछा गया कि आप 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं, क्या अभी भी किसी फिल्म के लिए आपको ऑडिशन देना पड़ता है? इस बात का एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि अभी तक तो ऐसा मेरा कोई ऑडिशन नहीं हुआ. मैंने अभी तक जिनके साथ काम किया है उन सभी ने मेरा काम देखा है तो मुझे ऑडिशन देने की जरूरत नहीं पड़ी है.

अगर भारत में सोशल मीडिया बैन हुआ तो 

जब शीबा से पूछा गया कि नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने से वहां के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, अगर भारत में भी सोशल मीडिया बैन हो गया तो आप क्या करेंगी? एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया कि मैं अपनी फिटनेस और दूसरे कामों में काफी व्यस्त रहती हूं. जिस दिन मैं व्यस्त होती हूं, मैं उस दिन सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हूं. वैसे सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस या पेट्स के वीडियोज डालती हूं. अगर सोशल मीडिया बंद हो गया तो कुछ और काम करूंगी.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में अक्षय-अरशद की Jolly LLB 3? भाई वकील है गाने के खिलाफ HC में याचिका, फिल्म निर्माता बनेंगे पक्षकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close