अनुराग कश्यप अपनी टीम के साथ पहुंचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, 'निशानची' का किया प्रमोशन

Nishaanchi: फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है और अब प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची टीम ने दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया. अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की मौजूदगी ने थिएटर का माहौल और भी खास बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nishaanchi

Nishaanchi: अपनी दमदार और बोल्ड स्टोरीटेलिंग के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अब अपनी सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली फिल्म निशानची (Nishaanchi) के प्रमोशन में जुट चुके हैं. चेन्नई के बाद अब अनुराग लीड कास्ट ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे हैं. यहां टीम ने पोस्टर लॉन्च कर निशानची का प्रमोशन शहर के मशहूर प्रतिभा थिएटर में किया, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया है.

लखनऊ पहुंची टीम

फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है और अब प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची टीम ने दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया. अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की मौजूदगी ने थिएटर का माहौल और भी खास बना दिया. निशानची के इस प्रमोशनल टूर ने साबित कर दिया है कि फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है. अमेजन स्टूडियो द्वारा रिलीज की जा रही इस फिल्म के साथ बेहद टैलेंटेड ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो बतौर लीड अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की परफॉर्मेंस बेहद कैची लगी है, साथ ही उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या सच में यह उनकी डेब्यू फिल्म है. इसके अलावा निशानची के साथ ऐश्वर्य सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बतौर सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी अपना डेब्यू कर रहे हैं. गाने का हुक लाइन 'पिजन कबूतर भइया, उड़न फ्लाई, लुक देखो आसमान इस्काई' पहले से ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाना पिजन कबूतर तेजी से एक जबरदस्त ईयरवर्म यानी सभी का पसंदीदा बनता नजर आ रहा है.

दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा रहा

निशानची का देसी तड़का इसे देखने के लिए दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा रहा है. फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक हर एक चीज बेजोड़ है. जहां, इसका म्यूजिक अपनी ताजगी और अलग अंदाज के कारण लोगों के दिल को छू रहा है. वहीं, ऐश्वर्य का डेब्यू फिल्म में उनके डबल रोल के कारण सबसे ज्यादा चर्चित डेब्यूज में से एक बन गया है. इसके साथ ही फिल्म की एंसेंबल कास्ट इसे और भी दिलचस्प बना देती है, जिसमें वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं, जो कहानी में गहराई लाते हैं.

ये भी पढ़ें- नागपुर की रुश सिंधु ने जीत 'मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025' का खिताब, करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व