Anupriya Goenka Exclusive: 'नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना चाहती हूं', रणबीर-आलिया को लेकर ये कहा

Anupriya Goenka Exclusive With NDTV: एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि सीरीज खोज में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इसमें आपको अपने अस्तित्व की खोज दिखाई देगी. अलग-अलग इंसानों के लिए अलग-अलग तरीके की खोज दिखाई देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupriya Goenka Exclusive With NDTV

Anupriya Goenka Exclusive With NDTV: इस साल काफी ऐसी फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच में आईं. जिन्होंने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया. साल 2024 खत्म होने वाला है, जहां इस साल के अन्त में जी5 (ZEE5) दर्शकों के लिए सीरीज खोज (Khoj) लेकर आया है. वहीं सीरीज की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने NDTV से बात की और अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी कुछ कहा.

'खोज' में क्या है खास

एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि सीरीज खोज में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इसमें आपको अपने अस्तित्व की खोज दिखाई देगी. अलग-अलग इंसानों के लिए अलग-अलग तरीके की खोज दिखाई देगी. इसमें आपको सच की खोज भी दिखाई देगी. इसके अलावा आप जो भी जानना चाहते हो, उसके लिए आपको सीरीज देखना होगा.

अपने किरदार को लेकर ये कहा

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में मैं एक महिला का किरदार निभा रही हूं. जिसका पति है और एक पूरा परिवार है. मैं अपने पति को विश्वास दिलाती हुई नजर आऊंगी कि उसकी बीवी उसके साथ है. मेरे किरदार में आपको नटखट पना, गुस्सा और काफी कुछ देखने को मिलेगा.

मैं कैरेक्टर और स्टोरी को चुनती हूं

अनुप्रिया ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं जब भी कोई फिल्म या सीरीज साइन करती हूं. उससे पहले मैं कैरक्टर, स्टोरी और लोगों को चुनती हूं. फिल्मों का अपना मजा होता है और सीरीज का अपना एक मजा होता है. कोई भी फिल्म या सीरीज उसमें मुझे क्या करने का मौका मिल रहा है, वह मेरे लिए जरूरी है.

Advertisement

'नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना चाहती हूं'

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि वैसे तो बॉलीवुड के काफी एक्टर्स हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं. लेकिन अगर उनमें से भी किसी एक्टर की बात करूं तो मैं नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करना चाहती हूं. क्योंकि मैंने आज तक उनके साथ काम नहीं किया. इसके अलावा मैं शबाना आजमी के साथ भी काम करना चाहती हूं. मैं रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना जैसे तमाम एक्टर्स के साथ भी काम करना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें : अभिषेक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को खाने में क्या पसंद ? खुद पोस्ट शेयर कर कहा- South Indian

Advertisement