विज्ञापन

अभिषेक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को खाने में क्या पसंद ? खुद पोस्ट शेयर कर कहा- South Indian

Nimrat Kaur & Abhishek Bacchan : निमरत अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने World Saree Day के मौके पर काली साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.

अभिषेक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को खाने में क्या पसंद ? खुद पोस्ट शेयर कर कहा- South Indian
अभिषेक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को खाने में क्या पसंद ? खुद पोस्ट शेयर कर कहा- South Indian

Bollywood News in Hindi : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड और मशहूर अभिनेत्री निमरत कौर (Nimrat Kaur) अक्सर Social Media पर काफी Active रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पसंदीदा खाने के बारे में खुलासा किया. निमरत ने बताया कि उन्हें बिरयानी या पराठा नहीं बल्कि South Indian Dish यानि कि Dosa सबसे ज्यादा पसंद है. निमरत ने Instagram पर एक Video शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आज रील में आपको हमने परोसा डोसा जीनियस डोसा बैटर यशराज मुखाटे. " इस Reelमें निम्रत यशराज मुखाटे के ट्रेंडिंग 'डोसा' रील पर टीम के साथ लिप्सिंग करती नजर आईं. वीडियो में अभिनेत्री टीम के साथ मस्ती करती नजर आईं.

यशराज मुखाटे वही हैं जिन्होंने 'रसोड़े में कौन था' गाने से Social Media पर धूम मचा दी थी. उन्होंने हाल ही में कीर्ति सुरेश के एक Interview पर मजेदार वीडियो बनाया था जिसमें कीर्ति ने अपने Favorite Food यानि कि Dosa का जिक्र किया था.

Social Media पर रहती हैं Active

निमरत अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने World Saree Day के मौके पर काली साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, "हर साड़ी एक कहानी कहती है. क्या आप मेरी कहानी पढ़ सकते हैं? "

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं निमरत?

बता दें कि विश्व साड़ी दिवस हर साल 21 दिसंबर को मनाया जाता है. कौर आखिरी बार फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने बेला बरोट का किरदार निभाया था. Mystery-Thriller फिल्म को मिखिल मुसले ने Direct किया था. इसमें राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे जैसे कलाकार भी अहम Role में थे.

ये भी पढ़ें : 

" .... If you Love " अभिषेक बच्चन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड ने Insta पर शेयर किया ये पोस्ट

Singham Again की शूटिंग में हुआ बड़ा हादसा, Ajay Devgn को क्यों करानी पड़ी सर्जरी ? 

हेमा मालिनी से लेकर मनोज तिवारी तक ! 2024 में किन कलाकारों ने राजनीति में जमाया रंग

रजनीकांत की बेटी से लेकर हार्दिक पंड्या के रिश्तों में आई खटास, 2024 में किसका हुआ तलाक ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close