Anupamaa: क्या सीरियल अनुपमा होगा बंद? मुश्किल में रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर

Anupamaa Latest: रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि करंट लगने से असिस्टेंट लाइट मैन की मौत हो गई थी. जिसके बाद आधी रात तक सीरियल की शूटिंग चलती रही और अगले दिन भी शूटिंग टाइम पर शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anupamaa: क्या सीरियल अनुपमा होगा बंद? मुश्किल में रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर

Anupamaa Latest: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हाईएस्ट TRP वाला शो है. जहां इस सीरियल को काफी लंबे तादात में लोग देखते हैं. जहां सीरियल में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की एक्टिंग दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है. बीते दिनों सीरियल के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया था. बता दें, सेट पर करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी. इस खबर के बाद डायरेक्टर राजन शाही (Rajan Shahi) के साथ पूरी टीम की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. आखिर पूरा मामला है क्या, आपको बताते हैं.

मौत के बाद भी नहीं रुकी शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि करंट लगने से असिस्टेंट लाइट मैन की मौत हो गई थी. जिसके बाद आधी रात तक सीरियल की शूटिंग चलती रही और अगले दिन भी शूटिंग टाइम पर शुरू हुई. एक के बाद एक कलाकार सेट पर आते रहे और शूटिंग करते रहे और पैकअप के बाद सब अपने घर चले गए. लेकिन राजन शाही और रूपाली गांगुली इस बारे में बात करने से बचते रहे और ना ही उन्होंने अफसोस जताया. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि वह हादसा तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहा था और गलती से वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई. बता दें, वह शख्स सेट पर नया था इसलिए बहुत से लोग उसको नहीं जानते थे.

Advertisement

न्याय की मांग की

इस हादसे की खबर आने के बाद ऑल इंडिया सीने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने उस शख्स के लिए न्याय की मांग की है. प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता (Suresh Gupta) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को इस केस में मदद करने के लिए संपर्क किया है और उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लेटर भी लिखा है. वहीं मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांगने की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : The Sabarmati Report : 10 करोड़ कमाने में भी छूटे पसीने, Box Office पर रहा बुरा हाल

Advertisement