अनुपम खेर ने स्पेशल बच्चों के लिए रखी 'तन्वी द ग्रेट' की खास स्क्रीनिंग

Anupam Kher: एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पिछले हफ्ते कोलकाता में हमने 'तन्वी द ग्रेट' की खास स्क्रीनिंग रखी थी. जो विशेष बच्चों और उनके परिवार के लिए थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
anupam kher

Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हर दर्शक का दिल जीता है. बता दें, बॉलीवुड में अनुपम खेर को काफी लंबा समय हो गया है. लेकिन आज भी वह जो कोई भी किरदार निभाते हैं, लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते. इन दिनों अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हर रोज इस फिल्म से जुड़ी खबरें दर्शकों को मिल रही हैं. दूसरी तरफ यह फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई है. हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने विशेष बच्चों और उनके परिवार के लिए तन्वी द ग्रेट (Tanvi the Great) की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इस स्क्रीनिंग का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

एक्टर ने ये कहा

एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पिछले हफ्ते कोलकाता में हमने 'तन्वी द ग्रेट' की खास स्क्रीनिंग रखी थी. जो विशेष बच्चों और उनके परिवार के लिए थी. उनका प्यार और प्रतिक्रिया दिल छू लेने वाला था. तन्वी और उनकी कहानी आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है, जय हो. अनुभव प्यार की यह फिल्म प्रेरणादायक है जो समाज के प्रति संवेदनशीलता को दिखाती है. बता दें, इस फिल्म से एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म की कहानी 21 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो की ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है.

ये एक्टर्स आए हैं नजर

अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी भी अहम किरदार में नजर आए हैं. बता दें, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर फिर से साथ नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करीना कपूर ने लोगों से की अपील

Topics mentioned in this article