'द बंगाल फाइल्स' के रिलीज होने पर अनुपम खेर ने दी पूरी टीम को बधाई

The Bengal Files: वैसे तो कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में रिलीज होना था, लेकिन प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी और ट्रेलर को रिलीज नहीं होने दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Bengal Files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. दूसरी तरफ अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी टीम को बधाई देने के साथ दर्शकों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर के इंस्टाग्राम पर फिल्म की कास्ट के साथ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा है कि विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल और द बंगाल फाइल्स की पूरी टीम को फिल्म के रिलीज होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह हमारे समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है. 

राष्ट्रपति को पत्र लिखा

वैसे तो कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में रिलीज होना था, लेकिन प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी और ट्रेलर को रिलीज नहीं होने दिया. इस बात को लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पुलिस से बहस भी हुई थी. हाल ही में फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को एक पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में फिल्म को शांतिपूर्वक प्रदर्शित करने की अनुमति देने की गुहार लगाई थी. पत्र में लिखा कि यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है जो भारत के इतिहास के एक दर्दनाक हिस्से हिंदू नरसंहार और भारत के विभाजन के दौरान हुए हादसे को दर्शाती है. फिल्म न केवल एक कहानी है बल्कि सच्चाई की आवाज है जिसे जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी है.

फिल्म का विरोध किया था

पल्लवी ने पत्र में आगे बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पहले इस फिल्म का विरोध किया था. तब से इस पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया. कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं. ट्रेलर को भी ब्लॉक कर दिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि थिएटर्स मालिक फिल्म को दिखाने से डर रहे हैं. क्योंकि उनका राजनीतिक पार्टी से धमकी मिल रही हैं. इस वजह से फिल्म की रिलीज को रोकने की भी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सितंबर में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, इस महीने नहीं होंगे बोर