Anshumaan Pushkar With NDTV: एक्टर अंशुमान पुष्कर (Anshumaan Pushkar) वो चेहरा हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक खास जगह बनाई है. वैसे तो अंशुमान पुष्कर काफी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अंशुमान इन दिनों शो साली मोहम्मत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो दर्शकों के बीच में आ चुका है. हाल ही में अंशुमान ने NDTV से बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
किरदार को लेकर
अंशुमान ने कहा कि मुझे मेरे किरदार को लेकर बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. जब भी आप किसी भी किरदार को लेकर काम करते हो तो आप में कुछ डर भी होता है. दर्शक आपके किरदार के बारे में बात करते हैं. अगर दर्शकों को आपका किरदार पसंद आ रहा है तो उससे अच्छी चीज कुछ नहीं है. जब मुझे शो साली मोहब्बत में कास्ट किया गया. मैं काफी उत्सुक था. मेरे लिए बहुत खुशी वाला अनुभव रहा है. एक्टर ने आगे कहा कि मैं कॉमेडी किरदार भी करना चाहता हूं. उसके लिए मैंने जिओ के एक शो में कोशिश की थी. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन डायरेक्टर मुझे कॉमेडी किरदार में कम देखना पसंद करते हैं. अगर मुझे आगे और कॉमेडी किरदार मिले तो मैं बिल्कुल करुंगा.
टिस्का चोपड़ा ने ऐसे अप्रोच किया
एक्टर ने मुझे कहा कि मुझे टिस्का चोपड़ा के शो के लिए एक कास्टिंग कंपनी द्वारा कॉल आया था. मैंने ऑडिशन दिया जिसके बाद टिस्का चोपड़ा ने मुझे अप्रोच किया. उसके बाद मेरा लुक टेस्ट हुआ था. टिस्का काफी लंबे समय से बॉलीवुड में हैं, उनमें अच्छी सिनेमा की समझ है. एक्टर ने आगे कहा कि मैं राधिका आप्टे और दिव्येंदु शर्मा का बड़ा फैन हूं. अगर अनुराग कश्यप की बात करूं तो एक एक्टर के तौर पर उनमें बहुत अच्छा पोटेंशियल है. एक्टर ने बताया कि अभी मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं, जिसमें एक यश राज का है. बाकी मेरे और प्रोजेक्ट्स के बारे में आपको आने वाले दिनों में पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : नए साल पर अल्लू अर्जुन ने किया खास सेलिब्रेशन, टीम के साथ बिताए यादगार पल