विज्ञापन

नए साल पर अल्लू अर्जुन ने किया खास सेलिब्रेशन, टीम के साथ बिताए यादगार पल

Allu Arjun Latest: आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने स्टाफ के साथ नया साल मनाया, उन लोगों के साथ अपनापन भरी एक गर्मजोशी भरी शाम साझा की, जो इस पूरे सफर में मजबूती से उनके साथ खड़े रहे.

नए साल पर अल्लू अर्जुन ने किया खास सेलिब्रेशन, टीम के साथ बिताए यादगार पल
bollywood news

Allu Arjun Latest: अल्लू अर्जुन (Aallu Arjun) ने नए साल का स्वागत एक बेहद खास और भावनात्मक अंदाज में किया. उन्होंने अपने स्टाफ के साथ जश्न मनाया वे लोग जो ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही स्तर पर उनकी यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं. इस जश्न की तस्वीरें अल्लू अर्जुन की टीम ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा कीं, जिनके साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा गया.

गर्मजोशी भरी शाम

आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने स्टाफ के साथ नया साल मनाया, उन लोगों के साथ अपनापन भरी एक गर्मजोशी भरी शाम साझा की, जो इस पूरे सफर में मजबूती से उनके साथ खड़े रहे. तस्वीरों में अल्लू अर्जुन अपने पूरे स्टाफ के साथ मुस्कुराते हुए ग्रुप फोटो में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो एक परिवार जैसा माहौल दर्शाता है. कैज़ुअल और आरामदायक कपड़ों में ‘पुष्पा' स्टार बेहद सहज और खुश दिखाई दिए, जब उन्होंने पर्दे के पीछे उनका साथ देने वाली टीम के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. इससे पहले भी फिल्म पुष्पा 1 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने उनके फैंस फॉलोइंग और बढ़ा दी. जहां अल्लू अर्जुन को नॉर्थ जोन में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है.

 फिल्मों की सूची

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों की सूची बेहद दमदार है. इसमें ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज', निर्देशक एटली के साथ एक हाई-कॉन्सेप्ट साइंस-फिक्शन फिल्म (फिलहाल AA22xA6 के नाम से जानी जा रही है), जिसमें वह संभवतः कई भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक ड्रामा शामिल है. इन बड़े प्रोजेक्ट्स के 2025 से 2027 के बीच रिलीज होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला ने मां मीरा रौतेला का जन्मदिन शाही अंदाज में मनाया, 24-कैरेट गोल्ड क्राउन...

यह भी पढ़ें : KBC 17: बीजापुर में पोस्टेड CRPF जवान ने रचा इतिहास; 'करोड़पति' के जवाब सुन Big B ने डिनर पर बुलाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close