Salman Khan, Galaxy Apartment: सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartments) के बाहर सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. अब वहां पहले से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसका कारण हाल ही में हुई एक घटना है, जिसमें एक 32 साल की महिला ईशा छाबड़ा (Isha Chhabra) सलमान के अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी. यह महिला किसी तरह बिल्डिंग में घुस आई थी और सलमान से मिलने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, वह सलमान के मुख्य रेसिडेंशियल एरिया में नहीं पहुंच पाई. इससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया.
सुरक्षा और सर्तकता बढ़ी
इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. अपार्टमेंट के बाहर अब हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बिल्डिंग में घुसने नहीं दिया जाएगा. सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
सलमान ने इस साल की शुरुआत में मीडिया से भी बात करते हुए बताया था कि सुरक्षा के साथ घूमना उनके लिए एक समस्या बन जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह धमकियों से नहीं डरते हैं और उन्होंने अपनी और सुरक्षा की देखभाल भगवान पर छोड़ दी है.
काैन है ईशा छाबड़ा?
ईशा की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें ईशा जीभ दिखाती हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि मानो वह सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज कर रही हो. ईशा सिक्योरिटी ठेंगा दिखाते हुए, रात 3:30 बजे सलमान खान के घर की लिफ्ट तक पहुंच गई थीं. फिलहाल पुलिस लगातार ईशा से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि वह खार की रहने वाली है और करीब छह महीने पहले एक पार्टी में उसकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी. ईशा ने यह भी दावा किया कि वह सलमान खान के बुलाने पर ही गैलेक्सी आई थी, हालांकि सलमान के घर वालों ने इसे गलत बताया है.
14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की थी. बाद में जांच में पता चला कि गोली चलाने का मकसद एक्टर को डराना था और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया था.
2022 में पंजाबी स्टार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए बिश्नोई ने सलमान को खुलेआम धमकियां दी हैं. इस साल ईद पर सुपरस्टार ने अपनी बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ के पीछे से अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया था.
यह भी पढ़ें : Salman Khan: सलमान के घर में जबरन घुसा छत्तीसगढ़ का युवक, पुलिस ने बढ़ाई गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा
यह भी पढ़ें : War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: बेंगलुर vs हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े
यह भी पढ़ें : Balam Kheera: पथरी समेत कई बीमारियों में फायदेमंद है बालम खीरा, जानें फायदे और नुकसान