अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने कही ये बात

 Ahaan Pandey's Birthday : एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है कि मैंने भविष्य देखा है, मैंने देखा है जब तुम जोर से हंसते हो तो आसपास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं. वे खुद को नहीं रोक पाते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Ahaan Pandey's Birthday : फिल्म सैयारा (Saiyaara) के हिट होने के बाद अहान पांडे (Ahaan Pandey) के सितारे सातवें आसमान पर हैं. बता दें, उनकी फैंस फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. एक्टर रातों-रात स्टार बन चुके हैं. अहान पांडे को उनके 28वें जन्मदिन पर उनके दोस्त और उनकी फिल्म में एक्ट्रेस रहीं अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें अनीत ने मैसेज भी लिखा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए बताया है कि अहान वैचारिक रूप से कितने गहरे इंसान हैं.

एक्ट्रेस ने ये लिखा

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है कि मैंने भविष्य देखा है, मैंने देखा है जब तुम जोर से हंसते हो तो आसपास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं. वे खुद को नहीं रोक पाते. मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढी औरत को जो अपने पौधे को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती है. तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो. मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं. जिनमें अनोखे विचार होते हैं जो दुर्लभ और जादुई दोनों हैं. तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना , जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेती है. मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है.

बहुत भरोसा करते हैं

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि अहान के माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं कि वह ठीक है या नहीं. उन्होंने डीन आंटी का जिक्र करते हुए कहा कि वह हर बार पोस्टर देखकर रो पड़ती हैं. अपने बेटे की अच्छाई और आत्मा पर गर्व करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबी का दिन बेहतर हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ बात करने का इंतजार करता है.

यह भी पढ़ें : आर्यन खान ने ‘इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के साथ तस्वीर साझा कर जताया गर्व