विज्ञापन

आर्यन खान ने ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के साथ तस्वीर साझा कर जताया गर्व

Aaryan Khan Latest: इस सम्मान को जीतना आर्यन के प्रोफेशनल सफर का एक अहम पड़ाव है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की और गर्व व आभार व्यक्त किया.

आर्यन खान ने ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के साथ तस्वीर साझा कर जताया गर्व
bollywood news

Aaryan Khan Latest: आर्यन खान (Aaryan Khan) ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) की जबरदस्त सफलता के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दमदार एंट्री की है. इसी उपलब्धि में एक और बड़ी कामयाबी जोड़ते हुए, हाल ही में उन्हें इसी सीरीज के लिए NDTV इंडियन ऑफ द ईयर – डेब्यूटेंट डायरेक्टर ऑफ द ईयर 2025 से सम्मानित किया गया. देश के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय सम्मानों में गिने जाने वाला यह अवॉर्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं. नए मानक स्थापित करते हैं और भारत के बदलते क्रिएटिव परिदृश्य को प्रभावित करते हैं.

प्रोफेशनल सफर का एक अहम पड़ाव

इस सम्मान को जीतना आर्यन के प्रोफेशनल सफर का एक अहम पड़ाव है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की और गर्व व आभार व्यक्त किया. क्योंकि वह फिल्ममेकिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि Thank you NDTV it's an honour @ndtvindia. खुद की राह चुनते हुए आर्यन खान ने एक स्पष्ट विजन और ताजा, आत्मविश्वासी स्टाइल के साथ फिल्ममेकिंग में कदम रखा. उनकी डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक बड़ी सफलता साबित हुई और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आर्यन 2025 में IMDb के टॉप 10 डायरेक्टर्स में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के निर्देशक और एकमात्र वेब-सीरीज फिल्ममेकर बने, वहीं इस शो को IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन सीरीज ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया.

 ह्यूमर और दमदार कहानी

सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को इसके स्मार्ट ह्यूमर और दमदार कहानी के लिए खूब सराहना मिली. यह तेजी से नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर पहुंची, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शोज में शामिल हुई और कई देशों में ट्रेंड करने लगी. टाइम्स स्क्वायर के मशहूर बिलबोर्ड पर शो की मौजूदगी ने इसकी बढ़ती ग्लोबल लोकप्रियता को और रेखांकित किया. आर्यन खान द्वारा लिखी और निर्देशित इस सीरीज को गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है. इसमें लक्ष्म्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, साहेर बंब्बा, गौतमी कपूर, रजत बेदी समेत कई कलाकारों की दमदार मौजूदगी है.

यह भी पढ़ें : 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट आई सामने, जानें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close