'अंदाज अपना-अपना' की रिलीज डेट आई सामने, जानें सलमान-आमिर की जोड़ी कब देख सकेंगे

Andaz Apna-Apna: फैंस सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म 31 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
andaz apna apna

Andaz Apna-Apna: आजकल थिएटर्स में काफी बॉलीवुड फिल्में री-रिलीज हो रही हैं. जिनको वापस सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं. बता दें, जो फिल्में बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उनमें वीर जारा (Veer Zaara) रॉकस्टार (Rockstar), लैला मजनू (Laila Majnu) जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म अंदाज अपना-अपना (Andaz Apna-Apna) फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आखिर यह फिल्म कब रिलीज होगी, आपको बताते हैं.

31 साल बाद होगी री-रिलीज 

फैंस सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म 31 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां सलमान और अमीर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में इनके अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर भी अहम किरदार में नजर आई थीं. वहीं यह फिल्म 25 अप्रैल को देश भर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है. जहां एक बार फिर से कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. इन एक्टर्स के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement

फिल्म का ट्रेलर

बता दें, इस फिल्म का टीजर काफी दिनों पहले ही रिलीज हो चुका है. लेकिन अब इसका नया ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा. लेकिन ट्रेलर रिलीज करने से पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. जहां फैंस को मेकर्स ने खुशखबरी  दी है. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने बॉलीवुड को एक से एक बड़ी फिल्में दी हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि रिलीज के बाद इस फिल्म का कलेक्शन कैसा रहता है.

Advertisement

ये भी पढ़े: तमन्ना भाटिया ने नवरात्र के पहले दिन रखी घर में माता की चौकी, किया जमकर डांस

Topics mentioned in this article