जब 'अंदाज' में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट न करने की दी सलाह, फिल्म हुई थी सुपरहिट

Priyanka Chopra: एक समय था जब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में नई-नई थीं. उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद भी उनको बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: इन दिनों सुनील दर्शन (Suneel Darshan) की फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जहां फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जिनको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutt) नजर आए थे. लेकिन यह कम लोग जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में कास्ट करने को लेकर फिल्म मेकर सुनील दर्शन काफी कन्फ्यूज थे. 

जानें पूरा मामला 

एक समय था जब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में नई-नई थीं. उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद भी उनको बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. उस वक्त प्रियंका चोपड़ा की नाक की सर्जरी भी फेल हो गई थी. जब प्रियंका चोपड़ा सुनील दर्शन से मिलने के लिए गई थीं तब सुनील को कुछ लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में कास्ट न करने की सलाह दी थी. लेकिन उनको प्रियंका चोपड़ा में एक डेप्थ नजर आई थी. इसके बाद प्रियंका को अंदाज में साइन कर लिया गया. बाद में नतीजा यह हुआ कि यह फिल्म सुपरहिट हो गई. जहां अक्षय और प्रियंका की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई और आगे चलकर ये दोनों और अन्य फिल्मों में भी नजर आए.

Advertisement

कब रिलीज होगी 'अंदाज 2' ? 

सुनील दर्शन की अगली फिल्म अंदाज 2 आने वाली 1अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें सुनील दर्शन तीन नए चेहरों को लेकर आए हैं. जहां लोग यह भी उम्मीद जता रहे हैं कि जिस तरीके से फिल्म का फर्स्ट पार्ट सुपरहिट हुआ था, वैसे ही अंदाज 2 को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस फिल्म में सुनील दर्शन दर्शकों के लिए नया क्या लेकर आए हैं. फिलहाल तो इस फिल्म के गाने चारों तरफ धूम मचा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगेगा बैन? याचिका दायर की

Topics mentioned in this article