Anant Joshi Exclusive: योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म करने की बताई वजह, कहा- 'परिवार और मठ..'

Anant Joshi With NDTV: एक्टर अनंत जोशी ने कहा कि किसी भी पर्सनालिटी की बायोपिक करना बहुत बड़ी बात होती है. खासकर जब किसी इंसान का खुद का एक बैकग्राउंड रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Exclusive Interview

Anant Joshi With NDTV: बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की काफी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. जिसमें सबसे पहले नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजेय (Ajey) का आता है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, लोग फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. बता दें, फिल्म में अनंत जोशी (Anant Joshi) ने मुख्यमंत्री का किरदार निभाया है. हाल ही में एक्टर ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'बायोपिक करना बड़ी बात'

एक्टर अनंत जोशी ने कहा कि किसी भी पर्सनालिटी की बायोपिक करना बहुत बड़ी बात होती है. खासकर जब किसी इंसान का खुद का एक बैकग्राउंड रहा है. उसको अडॉप्ट करना एक्टर के लिए काफी चैलेंज फुल रहता है. जब मुझे पता चला कि एक बायोपिक करना है और वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जीवन पर आधारित है. पहले तो मुझे लगा कि मुख्यमंत्री की जर्नी तो हर किसी ने देखी है. लेकिन फिर पता चला कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले की कहानी है. मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करना चाहिए.

किरदार की तैयारी

एक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पॉपुलैरिटी राजनीति में आने के बाद ज्यादा हुई है. लोग उनका असली नाम अजेय के बारे में बहुत कम जानते हैं. मुझे हमेशा लगता था कि उनका असली नाम योगी आदित्यनाथ है. मेरी मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के बात हुई थी और उनके मठ सदस्य थे उनसे भी मेरी बात हुई थी. इसके अलावा मैंने काफी रिसर्च किया. मैंने इन सभी चीजों पर सबसे ज्यादा मेहनत की.

'मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहूंगा'

एक्टर ने आगे कहा कि मेरी अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हुई है. लेकिन मैं भविष्य में उनसे मिलना चाहूंगा. अभी तक मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने इस फिल्म को देखा है या नहीं. लेकिन मैं चाहता हूं कि वह एक बार इस फिल्म को जरूर देखें.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'HAQ' के टीजर रिलीज के बाद यूजर्स के रिव्यू आना हुए शुरू

Topics mentioned in this article