विज्ञापन

'HAQ' के टीजर रिलीज के बाद यूजर्स के रिव्यू आना हुए शुरू

Haq Teaser: टीजर शाजिया नाम के किरदार की दुनिया की एक दिलचस्प झलक दिखाता है, जो दर्द, अन्याय और सम्मान के लिए एक अटूट संघर्ष से भरी है.

'HAQ' के टीजर रिलीज के बाद यूजर्स के रिव्यू आना हुए शुरू
Haq Teaser

Haq Teaser: एक्टर्स यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आने वाली फिल्म हक (Haq) का टीजर रिलीज हो गया है. यामी ने हमेशा ऐसे किरदार चुने हैं, जिससे साबित हुआ है कि वह भारतीय सिनेमा की शानदार अदाकारा हैं. फिल्म धारा 370 और धूम-धाम के बाद यामी अब शाह बानो का किरदार निभा रही हैं. एक ऐसी महिला जिसने भारत में तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी.

टीजर हुआ रिलीज

टीजर शाजिया नाम के किरदार की दुनिया की एक दिलचस्प झलक दिखाता है, जो दर्द, अन्याय और सम्मान के लिए एक अटूट संघर्ष से भरी है. उनके हाव-भाव महिलाओं द्वारा झेले जाने वाले मौन संघर्षों को बयां करते हैं. टीजर का एक दृश्य, जिसमें यामी की आंखें नम हैं, फिर भी उनमें संकल्प है, निश्चित रूप से सभी के लिए चर्चा का विषय बन जाएगा. हर फ्रेम में एक महिला की आवाज का वजन झलकता है जो सुनने की मांग कर रही है. एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करता हैं जो बातचीत को गति देगी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: taken from social media

यूजर्स के रिव्यू आना हुए शुरू

फिल्म के निर्देशक ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से पूरे देश में हलचल मचा देंगी. कुछ यूजर्स ने टीजर में यामी के अभिनय की सराहना की. एक ने कहा कि रोंगटे खड़े हो गए, आखिरी हिस्से पर जबरदस्त. दूसरे ने कहा कि डैम गर्ल यामी मैम आप पूरी बॉलीवुड हैं. एक और ने कहा कि फिर से शानदार प्रदर्शन. एक अन्य ने कहा कि वाह @yamigautam मैम. एकदम सलाम. आप जब भी स्क्रीन पर आती हैं, हमें चौंका देती हैं. फैंस यामी गौतम की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म में पहली बार यामी गौतम और इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इन दोनों के फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं.

यह भी पढ़ें : सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हिंदी वर्जन में ओटीटी पर आई 'कन्नप्पा'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close