Anand L Rai Birthday: इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए मुंबई, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता

Anand L Rai Birthday Special: आनंद एल राय का जन्म 28 जून 1971 में दिल्ली में हुआ था. उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है. जहां उनके पिता भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद देहरादून आए थे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
आनंद एल राय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

Anand L Rai Birthday Special: आनंद एल राय (Anand L Rai) वो मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. जिन्होंने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्में देकर दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. आनंद एल राय बॉलीवुड में काफी लंबे अरसे से हैं. जहां उन्होंने ये मुकाम पाने के लिए जिंदगी में काफी संघर्ष किया. आज आनंद का जन्मदिन है, इस मौके पर उनसे जुड़ी कई बातों पर हम खुलकर चर्चा करेंगे.

दिल्ली में हुआ जन्म

आनंद एल राय का जन्म 28 जून 1971 में दिल्ली में हुआ था. उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है. जहां उनके पिता भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद देहरादून आए थे. इसके बाद में आनंद के पिता दिल्ली आ गए थे. जहां उन्होंने दिल्ली में ही अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय बताया. उनकी स्कूलिंग दिल्ली से हुई है. जहां आगे पढ़ाई के लिए वह मुंबई आ गए.

कॉर्पोरेट में करते थे नौकरी

आनंद एल राय का असली सरनेम रायसिंघानी था. उन्होंने दिल्ली से स्कूलिंग करने के बाद औरंगाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर नौकरी करना भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनके दिल में तो कुछ अलग ही करना था. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई आ गए.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

आनंद ने बॉलीवुड में एक थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में थोड़ा ड्रामा था. लेकिन इसका नाम स्ट्रेंजर (Stranger) था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, के के मेनन जैसे एक्टर्स नजर आए थे. यह फिल्म 1951 में आई स्ट्रेंजर ऑन द ट्रेन (Stranger On The Train) का हिंदी रीमिक थी.

Advertisement

इन फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

आनंद ने तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. इसके बाद वह निल बटे सन्नाटा (Nil Battey Sannata), शुभ मंगल सावधान (Subh Mangal Saavdhan), मुक्केबाज (Mukkabaaz), मनमर्जियां (Manmarziyaan) जैसी शानदार फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. बता दें, ये सभी फिल्में हिट हुई. वहीं आनंद का एक कलर येलो प्रोडक्शंस (Colour Yellow Productions) नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है. उन्होंने बॉलीवुड में साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को भी लॉन्च किया था.

ये भी पढ़े: NDTV Exclusive: राजेश कुमार ने बताया कि फिल्म रौतू के राज में क्या है खास ?