Actor Dharmendra Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता धर्मेंद्र, छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ पहुंचे घर

Actor Dharmendra Returned Home:मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र घर लौट आए हैं. मंगलवार सुबह 7:30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अभिनेता बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र को एम्बुलेंस की मदद से घर के लिए निकले हैं. परिवार अब वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज घर से ही कराएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AMID DEATH RUMOR BOLLYWOOD VETERAN ACTOR DHARMENDRA DEOL RETURNED HOME, DISCHARGED FROM HOSPITAL

Veteran Actor Dharmendra Discharged: वयोवृद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज के बाद उन्हें एंबुलेंस से उनके छोटे बेटे बॉबी देओल लेकर घर निकले. परिवार ने तय किया है कि धर्मेंद्र का बाकी का इलाज अब घर पर ही रहकर होगा.

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र घर लौट आए हैं. मंगलवार सुबह 7:30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अभिनेता बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र को एम्बुलेंस की मदद से घर के लिए निकले हैं. परिवार अब वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज घर से ही कराएगा.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

बिना पुष्टि के धर्मेंद्र के निधन की खबरों से आहत और नाराज हुआ परिवार

गौरतलब है अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाह की खबरें फैलने के बाद परिवार को सामने आकर अफवाह पर सफाई देनी पड़ी थी. कई मीडिया संस्थानों द्वारा बिना आधिकारिक पुष्टि के उनके निधन की खबरें छाप दी गईं थी, जिससे परिवार आहत और बेहद नाराज दिखा. एक्ट्रेस और पत्नी हेमामालिनी ने झूठी सूचना फैलाने पर काफी नाराजगी जाहिर की थी.

परिवार ने अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही कराने का फैसला किया

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह 7:30 बज ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल को डिस्चार्ज कर दिया गया. अभिनेता को उनके बेटे बॉबी देओल एक एम्बुलेंस में लेकर ब्रीच कैंडी अस्पताल से निकलकर घर ले गए. सूत्र बताते हैं कि अभिनेता का इलाज अब उनके घर पर ही होगा.

ये भी पढ़ें-Dharmendra Deol Net Worth: बॉलीवुड के 'He-Man' के पास अरबों की दौलत; जानें परिवार में कौन है किस मुकाम पर

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाह की खबरें फैलने के बाद परिवार को सामने आकर अफवाह पर सफाई देनी पड़ी थी. कई मीडिया संस्थानों द्वारा बिना आधिकारिक पुष्टि के उनके निधन की खबरें छाप दी गईं थी, जिससे परिवार आहत और बेहद नाराज दिखा.

करीब 5 दशकों तक बॉलीवुड में 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके अभिनेता धर्मेंद्र अभी भी फिल्मी करियर में सक्रिय हैं.  25 दिसंबर, 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'इक्कीस' में भी अभिनेता अहम रोल में नजर आने वाले हैं. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी में अपने बोल्ड किरदार से धर्मेंद्र ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-'ये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं...' धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी ने जताया गुस्सा