साल में 4 फिल्में क्यों करते हैं खिलाड़ी कुमार ? बताई वजह

Akshay Kumar News: एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्में करने को लेकर कहा है कि मुझे यह पसंद है कि मुझे अलग-अलग किरदार निभाने में मजा आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
akshay kumar

Akshay Kumar News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. अक्षय कुमार काफी लंबे समय बाद कॉमेडी किरदार में नजर आए हैं. अभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. काफी दिनों से अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थे. जहां वह मीडिया से फिल्म को लेकर और अपने करियर को लेकर भी काफी कुछ शेयर कर रहे थे. हाल ही में अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्में करने को लेकर काफी कुछ कहा है.

 साल में 4 फिल्में इसलिए करते हैं अक्षय कुमार 

एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने साल में चार फिल्में करने को लेकर कहा है कि मुझे यह पसंद है कि मुझे अलग-अलग किरदार निभाने में मजा आता है. कुछ लोग शिकायत करते हैं कि मैं साल में चार फिल्में करता हूं. अगर मुझे काम मिल रहा है तो जरूर करूंगा. कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ फिल्में नहीं चलती. एक व्यक्ति को हर दिन काम करना पड़ता है और दफ्तर जाना पड़ता है. वह घर पर बैठकर नहीं कह सकता कि मैं थोड़ा रुक जाता हूं. मैं काम करना चाहता हूं, क्योंकि मैं 4 फिल्में करता हूं. इसलिए मैं अलग-अलग किरदार निभाना पसंद करता हूं. मुझे बहुत खुशी होती है.

Advertisement

अभी तक का कलेक्शन

अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में इस फिल्म में 170 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चंकी पांडे जैसे तमाम दिग्गज एक्टर्स नजर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: इस महीने का आखिरी हफ्ता है बहुत ही खास, ये फिल्में सिनेमाघरों में होंगी रिलीज