Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है. उनको नॉर्थ जोन में भी काफी पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है. बता दें, जन्मदिन के मौके पर उनका नया गाना फैंस के बीच आने को तैयार है. इस गाने का टाइटल 'पटना की जगुआर' है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को दी है.
पोस्ट किया शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को रिलीज की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ब्रेकिंग न्यूज, मेरे जन्मदिन के मौके पर मेरा स्पेशल सॉन्ग 'पटना की जगुआर' 30 अगस्त की सुबह रिलीज होगा. यह रहा पोस्टर, इसे खूब शेयर करें और गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद दें. लव यू मेरे दिल के चैन, मेरे फैंस. अगर पोस्टर की बात करें तो यह काफी दमदार दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस के हाथ में ब्रेसलेट और बहुत ही आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही हैं.
यूजर्स ने ये कहा
अक्षरा सिंह के पोस्ट पर उनके चाहने वाले अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि हम सब कोशिश करेंगे कि आपका सॉन्ग ट्रेंड कर जाए. एक और यूजर ने लिखा है कि सुपरहिट जरूर होगा. एक और यूजर ने लिखा है कि आपको हार्दिक शुभकामनाएं. एक ने उनके गाने के सुपरहिट होने की भविष्यवाणी की और लिखा है कि आपका गाना सुपरहिट होगा. आज के समय अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं, वह अपनी अपनी पर्सनल और सोशल लाइफ अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें : गणपति उत्सव पर राज ठाकरे के घर पहुंचे आमिर खान, दिखे भावुक