अखिलेश यादव ने '120 बहादुर' की प्रशंसा की, कहा- 'यह एक ऐसी फिल्म है..'

120 Bahadur Latest: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब 120 बहादुर देख रहे थे, तब उन्होंने मीडिया से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म (120 बहादुर) हमारी नई पीढ़ी और खासकर हमारे सैनिकों को हमारी सशस्त्र सेनाओं के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाती है, जिस पर हमें बहुत गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

120 Bahadur Latest: एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की युद्ध-गाथा 120 बहादुर (120 Bahadur) आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक, यह फिल्म मीडिया और सेलेब्रिटीज से शानदार शुरुआती समीक्षाएं प्राप्त कर रही है. अपनी थिएटर रिलीज के साथ ही 120 बहादुर राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म देखी और इसकी सराहना करते हुए इसे ‘जरूर देखने वाली फिल्म' बताया.

सैनिकों को हमारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब 120 बहादुर देख रहे थे, तब उन्होंने मीडिया से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म (120 बहादुर) हमारी नई पीढ़ी और खासकर हमारे सैनिकों को हमारी सशस्त्र सेनाओं के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाती है, जिस पर हमें बहुत गर्व है. भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेनाओं में से एक है, जो सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारी सीमाओं की रक्षा करती है. रेजांग ला की लड़ाई और उस दौर के युद्ध के बारे में दी गई जानकारी एक सच्ची कहानी, अद्भुत साहस से लड़ी गई वास्तविक लड़ाई को सामने लाती है. कैप्टन रामचंदर यादव और कई अन्य बहादुर सैनिकों ने अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन किया. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखना चाहिए.

सैनिकों के असाधारण साहस

120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को दर्शाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई में वीरतापूर्वक हिस्सा लिया था. फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में सभी बाधाओं के खिलाफ डटे रहे. फिल्म के केंद्र में एक अडिग पंक्ति गूंजती है कि हम पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने दर्शकों से की ‘रंगीला' को थिएटर में दोबारा देखने की अपील

Topics mentioned in this article